टीवी इंडस्ट्री की संस्कारी बहुओं ने निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार, ‘कोमोलिका’ से लेकर ‘रागिनी’ तक के नाम हैं शामिल

एक्ट्रेस ने मेघना मलिक ने “न आना इस देश मेरी लाडो” में अपनी से बड़ी उम्र वाली तेजतर्रार सास का रोले निभाया था इस शो में उनका नाम अम्मा जी था जो कि पूरे गांव की मुखिया था।

नारायणी शास्त्री जिन्होंने शो “कुसुम और क्योंकि सास भी कभी बहू” में काम कर चुकी है आपको बता दे की इस समय वो सासू मां के रोल निभाने लग गई हैं बता दे की वो रिश्तों का ‘चक्रव्यूह’ में नारायणी शास्त्री ने सास का रोल निभाया था।

पारुल चौहान जिन्हे अपने काफी समय से शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में स्वर्णा का रोले निभाते हुए देख रहे है इसके साथ ही वो शो “सपना बाबुल का: बिदाई” में सास बन चुकी हैं वो यह रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने नायरा की सास का किरदार निभाया था।

जानी मानी एक्ट्रेस रक्षंदा खान जो एक मॉडल होने के साथ साथ एक एंकर भी है जो अपने समय में कई शो जैसे की जस्सी जैसी कोई नही में मल्लिका सेठ, क्योंकि सास भी कभी बहू थी,कसम से में रोशनी चोपड़ा में अहम रोले निभाती नजर आ चुकी है अब वो सास के रुप में जानी जाती हैं उन्होंने शो “ब्रह्मराक्षस” और “नागिन 3” में सास के रूप में देखा गया था।

स्मिता बंसल जिन्होंने ‘कहानी घर घर की’ में बहू निवेदिता अग्रवाल के रोल निभाया था पर अब वो एक सास के तौर पर जानी जाती है वो वालिका बधू और ये जादू है जिन्न का में सासू मां के रोले में नजर आ चुकी है।

उर्वशी ढोलकिया जो की अपने समय की एक बहुत ही जानी मानी वैम्प रही थी जिसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘कोमोलिका’ में सास के रोल निभाया था जिसके बाद वो शो ‘चंद्रकांता’ में उर्वशी भी एक सास के रोले में नजर आ चुकी है।

शक्तिमान में लीड रोले में नजर आ चुकी एक्ट्रेस वैष्णवी महन्त आज कल सास के रोल में नजर आती हैं बता दे की वो दिव्य दृष्टि, टशन ए इश्क, दिल से दिल तक में सास का रोले निभा चुकी है।