कोई 45 तो कोई 47 पार, अभी भी सिंगल हैं टीवी की ये 5 टॉप ऐक्ट्रेसेस

जब एक औरत 25 या 30 साल की होती है तब सभी उसकी शादी को लेकर चिंता मे रहते है!एक औरत चाहिए कितनी भी कामियाब हो जाए उसकी शादी के बारे लोग कुछ ना कुछ कहते रहते है वैसेटीवी और बॉलीवुड मे आपको कई एक्ट्रेसेस मिल जाएगी जो सिंगल है साथ ही कुछ ऐसी भी जिन्होंने शादी की पर उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी और आज वो सिंगल है!आज हम आपको उन सिंगल एक्ट्रेसेस के बारे मे बताने वाले है ।

साक्षी तंवर

टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस और एक सीनियर एक्ट्रेस टीवी और बॉलीवुड की कई जगह अपनी एक्टिंग से साक्षी ने लोगो को अपना दीवाना बनाया है 47 साल की साक्षी अभी भी सिंगल है वैसे उन्होंने साल 2018 मे एक 9 महीने की बच्ची को गोद लिया था।

जया भट्टाचार्य

जाय जी ने टीवी के कुछ लोकप्रिय शो मे काम किया है शो जैसे की ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘झांसी की रानी’, ‘बनू मैं तेरी दुलहन’, ‘कसम से’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ मे उनके रोल्स को लोगो ने काफ़ी पसंद किया है 42 की हो चुकी जाय अभी भी सिंगल है अपने इंटरव्यू मे उन्होंने बताया की आगे कोई उन्हें समझने वाला या प्यार करने वाला मिले तो वो जरूर शादी करेंगी।

नेहा मेहता

नेहा मेहता जिन्हे सभी मिसेज तारक के रोले से पसंद करते है टीवी के साथ वो कई फिल्मो मे नजर आ चुकी है वैसे अभी नेहा सिंगल है।

शिल्पा शिंदे

अपने अंगूरी भाभी वाले रोले और टीवी शो बिग बॉस की विनर से लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे जिनकी शादी साल 2009 मे रोमित राज से होनी थी पर किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया! जिसके बाद शिल्पा ना नाम किसी के साथ नहीं जुडा और आज भी वो सिंगल है।

मेघना मलिक

शो “ना आना इस देस लाडो” में दादी का रोल निभाने वालीं ऐक्ट्रेस मेघना अभी भी सिंगल है वैसे ऐसा कहा जाता है की साल 2000 मे उनकी शादी हुई थी पर बाद मे उनका तलाक हो गया अब वो सिंगल है।