एक्टर रोहित रॉय जो की टीवी इंडस्ट्री की टैलेंटेड और हैंडसम एक्टर में से एक माने जाते है वैसे आज हम आपको उनके घर और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें दिखने वाले है।
जानकारी के लिया बता दे की रोहित रॉय जाने माने टीवी और फिल्म एक्टर रोनित रॉय के छोटे भाई है।
उन्होंने अपने करियर की शरुआत साल 1994 में आए सीरियल जज्बात से की थी वैसे वो कई फिल्मो में काम कर चुके है पर उन्हें सफलता और पहचान टीवी शोज से ही मिली है।
रोहित कई हिट शोज जैसे की ‘स्वाभिमान’, ‘वारिस’, ‘रिश्ते’, ‘कुसुम’, ‘किस देश में निकला होगा चांद’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शक्ति असतीत्व के अहसास’ का हिस्सा रहा चुके है हाल ही में वो शो “संजीवनी” में नजर आए थे।
साल 1999 में उन्होंने मानसी जो की बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी की बहन हैं उनसे शादी की थी उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम कियारा बोस रॉय है वैसे कियारा 18 साल की हो चुकी हैं।
वह अपनी मां, पत्नि मानसी और बेटी कियारा के साथ अधेंरी वेस्ट के ओशिवारा में बने अपने अपार्टमेंट में रहते हैं और इस अपार्टमेंट की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।
उनके खूबसूरत घर में ‘सफेद रंग’ का बोलबाला है क्योकि घर में दीवारों से लेकर दरवाज़ों तक को सफेद रंग से रंगा गया है ये ही नहीं हॉल, में मौजूद सोफे भी ऑफ व्हाइट कलर और पर्दों का रंग भी सफेद है।
घर के हॉल की एक दीवार को इन्होने अपनी फैमिली पिक्चर्स से सजाया हुआ है।
रोहित और उनकी पत्नी ने घर की दीवारों को खूबसूरत आर्ट पीसेस से सजाया हुआ है।
हॉल के पास डायनिंग एरिया है जहा पर एक बड़ी सी डायनिंग की टेबल भी है जो की हॉल में रखे कुर्सियां सोफे से मेल खाती हैं।
उनके बेडरूम के बाहर छोटी सी बालकनी है। जिसे इन्होने हरे-भरे पौधों से सजाया हुआ है।
उस ही बालकनी के पास में एक कॉफी टेबल भी है जहा पर बैठ कर रोहित को चाय पीना और किताबें पढ़ना मानसी को बेहद पसंद है।
वैसे रोहित को वर्कआउट करना काफी पसंद है इस वजह से उनकर घर में जिम का सामान भी देखने को मिल जाएगा।
रोहित की बेटी कियारा भी काफी होनहार हैं उन्होंने 12 साल की उम्र से वो मुंबई में पहली लिटिल फ्री लाइब्रेरी चला रही हैं।
कियारा को उनके इस योगदान के लिए Todd. H Bol Award भी दिया गया था वैसे देख जाए तो रॉय परिवार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।