पहली बार शादी कर खूब पछताईं ये अभिनेत्रियां, खुद को संभाल दोबारा से बसाया अपना घर

बॉलीवुड में आपको ऐसे कई कपल्स दिख जाएंगे जिनकी शादी कुछ ही सालो बाद टूट गई थी और बाद में फिर से अपना घर बसाया वैसे इन लोगो को अपनी पहली पर अब अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश है और आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है।

अर्चना पूरण सिंह की ज़िन्दगी में परमीत सेठी आने से पहले कोई और आ चूका था आपको बता दे की पहले पति से तलाक के बाद अर्चना इस टूट गई थीं कि उन्होंने दोबारा शादी करने के बारे में कभी सोचा नहीं था पर शायद परमीत ने उनका ये ख्याल बदल दिया।

करण ने कुल तीन शादिया की है उन्होंने श्रद्धा निगम से शादी की थी दोनों की शादी ढाई साल चली थी जिसमे बाद उन्होंने जेनिफर से शादी पर उनका ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और कुछ सालो बाद उन्होंने बिपाशा बसु के साथ शादी कर ली।

दो बहुत ही टैलेंटेड एक्टर्स रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा जिन्होंने लव मैरिज की थी वैसे रेणुका ने आशुतोष से पहले विजय केनकरे से शादी की थी पर दोनों का तलाक हो गया रेणुका कहा चुकी है की विजय से शादी का उन्हें सालों तक पछतावा रहा।

श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी थे जिनसे उन्हें एक बेटी भी है पर रिश्ते में लड़ाई-झगड़े के कारण साल 2007 में दोनों ने तलाक हो गया श्वेता ने राज पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था।

रश्मि देसाई अपने को स्टार्स नंदीश संधू से शादी पर दोनों सिर्फ 3 साल के अंदर ही अलग हो गए थे वैसे अलग होने के बाद रश्मि ने कहा था कि उन्हें नंदीश से शादी ही नहीं करनी चाहिए थी।