रियलिटी शोज़ में बतौर कंटेस्टेंट ली थी एंट्री, आज ये 6 लोग हैं टीवी के सबसे महंगे चेहरे

रियलिटी टीवी शो ने कई स्टार्स यहाँ तक ताकि कई आम लोगो के भी करियर बनाए है और कई कंटेस्टेंट तो इन शोज़ का इस्तेमाल अपने स्टारडम के लिए भी करते आए हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने रियलिटी शोज़ में कंटेस्टेंट की तरह एंट्री ली थी पर वो बहार एक स्टार्स की थी निकले और आज वो इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है।

देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस के एंकर के रूप में की थी जिसके बाद उन्हें टीवी शो “साथ निभाना साथिया” में देखा गया था और हाल ही में वो रियलिटी शो “बिग बॉस सीजन 13” में नजर आई थी जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी वैसे अब वो साथ निभाना साथिया के सीजन 2 में नजर आने वाली है।

रित्विक धनजानी

रित्विक धनजानी ने भी अपने करियर की शुरुआत एक एंकर के रूप में ही की थी वो “डांस इंडिया डांस सीज़न 1” में नजर आए थे जिसके बाद उन्हें ‘प्यार की एक कहानी’, ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे कई सुपर हिट फिल्मो में देखा गया आज वो इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है।

रणविजय

रणविजय जिन्हे आप सभी उनके शो रोडीज़ की वजह से जानते है बता दे की वो खुद भी एक पहली बार बतौर कंटेस्टेन्ट के रूप में इस शो में एंट्री ले चुके थे और वो पहले ही सीज़न में विनर भी रहे थे जिसके बाद उनके काफी लोकप्रियता मिली जिसके बाद उन्हें दो सीजन इस शो का होस्ट बनाया गया और अब वो इस शो में जज के रूप में वैसे आर्मी बैकग्राउंड रखने वाले रणविजय कुछ फिल्मो में भी नजर आ चुके है।

अंकिता शर्मा

अंकिता शर्मा जो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियोस डालती रहती है अंकिता ने ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘बात हमारी पक्की है’, ‘रंगरसिया’ जैसे शोज में काम किया है बता दे की वह सबसे पहले ‘टिकट टू बॉलीवुड’ रियलिटी शो में दिखी थी।

राघव जुआल

राघव जुआल के बारे में आज सभी जानते है राघव ने भी अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस” से की थी जिसके बाद उन्हें कई फिल्मो में काम करने का मौका मिला और अब वो और एक डांस शो को होस्ट कर रहे है।

मयांग चांग

मयांग को पहली पर “इंडियन आइडल” में देखा गया था बतौर कंटेस्टेन्ट आए थे इस शो के बाद वो और कई शोज होस्ट कर चुके है और साथ ही वो कई बॉलीवुड फिल्मो में भी नजर आ चुके है और आज वो भी टीवी इंडस्ट्री का एक बहुत ही बड़ा चेहरा है।