इन 6 टीवी स‍िलेब्रिटीज ने तलाकशुदा से की शादी, जीवन में हुई प्‍यार की बारिश

जैसा की आप जानते है की जब भी किसी को किसी के प्यार होता है तो वो उसकी जात,धर्म कुछ नहीं देखता है देखता है तो उस इंसान की अंदर की खूबसूरती फिर चाहिए वो उम्र में बड़ी हो या फिर तलाक शुदा हो वैसे आपको बता दे की एन्तेर्तैन्मेंट इंडस्ट्री में भी कुछ ऐसी जोडिया है जिन्होंने एक तलाकशुदा को ही को ही अपना लाइफपार्टनर बना लिया और आज हम आपको कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में बताने वाले जिनके लीफपरतनेरस पहले से शादीशुदा थे।

गौरी प्रधान ने ‘कुटुम्ब’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई सुपर हिट शोज में काम किया है बता दे की उन्होंने ओपन को स्टार्स हितेन तेजवानी से शादी की थी वैसे बता दे की गौरी से पहले हितेन तेजवानी की एक बार शादी हो चुकी थी अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया पर साल 2001 में हितेन तेजवानी का तलाक हो गया था। उस वक्त वह बहुत दर्द से गुजरे।

टीवी शो “ससुराल सिमर का” में नजर आए हैंडसम एक्टर शोएब इब्राहिम को भी अपनी को एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों 22 फरवरी 2018 को शादी के बंधन में बंध गए पर बता दे की शोएब से शादी करने से पहले उनकी शादी साल 2011 में रौनक सैमसन नाम के एक शख्स से हुई थी पर साल 2015 में दीपिका का तलाक हो गया।

टीवी की एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की शादी करण सिंह ग्रोवर से हुई थी पर उसे पहले उनकी शादी ऐक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी कर चुके थे जो की 10 महीने तक भी नहीं टिक पाई थी जिसके बाद उन्होंने साल 2012 में करण से शादी की पर दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और साल 2014 में दोनों अलग हो गए।

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की पहली शादी बंटी नेगी से साल 2003 में हुई थी और दोनों का एक एक बेटी भी है पर साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद उन की लाइफ में आए डॉक्टर शलभ दांग दोनों ने 10 फरवरी 2020 को दिल्ली में शादी की थी।

एक्ट्रेस नेहा पंडसे जिन्होंने इस साल अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास से शादी की है पर नेहा से शादी करने से पहले शार्दुल पहले दो शादिया कर चुके है और और तलाक हो गया।

लता सभरवाल जिन्हे अपने टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के साथ साथ और कई लोकप्रिय शो में देखा होगा लता को भी एक तलाकशुदा से प्यार हुआ बता दे की उन्होंने साल 2010 में अपने को एक्टर संजीव सेठ से शादी की थी लता से शादी करने से पहले संजीव सेठ की सिर्फ 20 साल की उम्र में शादी हो चुकी थी वैसे बाद में उन्होंने साल 2004 में तलाक के लिए।