आपको बता दे की बॉलीवुड और साउथ फिल्मो में काम कर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रही उनके जाने के बाद फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है ऐसा माना जा रहा है की वो अपना वजन कम करने के लिए कीटो डाइट पर थीं और वो ही उनके मौत के लिए जिम्मेदार बना वैसे बता दे की इस में मिष्टी अकेली नहीं है ऐसे कई स्टार्स है जिनकी वजन कम करने की चाह ने ही उनकी जान लेली थी तो आइये जानते है कौन थे ये स्टार्स।
आरती अग्रवाल
आरती का जन्म अमेरिका में हुए था पर बड़ी होने के बाद वो भारत एक एक्ट्रेस बनने आ गई थी वैसे उनकी वजन इतनी नहीं था पर इसके बाद भी उन्होंने स्लिम होने के लिए सर्जरी करवाई थी जो की उनकी सबसे बड़ी गलती थी
सर्जरी कराने के बाद आरती को सांस लेने में दिक्कत होने लगी वो अमेरिका के न्यू जर्सी में अपनी सर्जरी करवाए आई थी और उस ही दौरान उनका निधन होगा गया था।
राकेश दीवाना
राकेश दीवाना राउडी राठौर और डबल धमाल जैसी फिल्मों में काम कर चुके है और उन्होंने भी मोटापा घटाने के लिए सर्जरी कराई थी पर सर्जरी के 4 दिन बाद ही उनकी निधन हो गया था।
कवि कुमार आजाद
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी का रोले निभाने वाले कवि कुमार आजाद को कौन नहीं जनता है एक वक्त ऐसा था जब उनका वजन 200 किलो से ज्यादा हो चूका था और अपने मोटापा घटाने के लिए उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया।
सर्जरी उनका करीब 80 किलो वजन घटा लिया था पर सर्जरी के बाद कवि लगातार शारीरिक परेशानियों से जूझते रहे और साल 2018 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।