एक बच्चे को खोने का दुख सबसे बुरा होता है उसके माँ बाप उसके पैदा होने पर उनके लिए क्या कुछ नहीं सोचते है पर एक ही पल में वो सभी सपने टूट जाते है और साथ ही माँ बाप की ज़िन्दगी भी वैसे आपको बता दे की बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे स्टार्स है जो अपने बच्चे को खोने का दुख झेल चुके है और आज हम आपको उन्ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले है।
अपने समय के कॉमेडी किंग के नाम से फेमस गोविंदा इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते है की उन्होंने अपनी बच्चे को खो दिया था उन्होंने अपनी पहली बेटी को तब खो दिया था जब वह केवल चार महीने की थी।वो बताते है की “मेरी पहली बेटी समय से पहले पैदा हुई थी” अपनी पहली बेटी के जाने से वो पूरी तरह टूट गए।
बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की कई फिल्मो में काम कर चुके एक्टर प्रकाश राज जो की एक एक्टर,डायरेक्टर और एक प्रोडूसर भी है उन्होंने अपने 5 साल का बेटा खो दिया था उनका बेटा पतंग उड़ाते हुए केवल एक फुट ऊंची टेबल से गिर गया था जिसके कुछ महीने बाद उसे दौरे पड़ने लगे और उसकी मौत हो गई अपने बेटे को याद करते हुए वो कहते है “किसी को समझ नहीं आया कि क्या वजह थी। उसकी मौत किसी भी दूसरे दुख से ज्यादा दुखद थी मेरे लिए। इसके बाद से मैंने जिंदगी को हल्के में नहीं लेता और इसका हर पल जीता हूं।”
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने बेटे अयाज को 19 साल की उम्र में खो दिया था उनके बेटे की एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद अजहरुद्दीन टूट गए थे।
आशा भोसले की बेटी भोसले ने साल 2002 में 56 साल की उम्र में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी ऐसा माना जाता है की साल 1998 में अपने पति से तलाक होने के बाद से वह डिप्रेशन में थीं साथ ही वो पहले भी कई बार खुद को मारने की कोशिश कर चुकी थीं।
लीजेंडरी एक्टर चार्ली चैपलिन जिन्होंने कई लोगो को हसाया लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते है की उनके हंसाने वाले इस चेहरे के पीछे बड़े गम छिपे चार्ली ने 4 शादियां की जिससे उन्हें 11 बच्चे पैदा हुए पर पहले बच्चे की मौत उसके जन्म के तीन दिन बाद ही हो गई थी।