जहा इस समय पूरी दुनिया कोरोना और कई चीजों से जूझ रही है तो वही इस समय कुछ लोगो के घर में खुसियो ने कदम रखें है या रखने वाली है जैसा की आप जानते है की एक्ट्रेस करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और उनके फैंस इस न्यूज़ को लेकर काफी एक्सीटेंड है तो आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले है जो कोरोना काल में पेरेंट्स बने है।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक
हार्दिक और नताशा की सगाई की खबर एकदम से ही आई थी जिसके बाद नताशा की प्रेगनेंसी ने सभी को हरण कर दिया दोनों 30 जुलाई को एक बेटे के पेरेंट्स बने दोनों ने अपने बेटे की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
डिंपी गांगूली
एक्ट्रेस डिंपी गांगूली भी कोरोना काल के समय माँ बानी थी इस लोखड़ौन के दौरान उन्हें दूसरी बार माँ बनने का मौका मिला उन्होंने एक बेटे को को जन्म दिया है ।
स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता
स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता 15 अप्रैल को एक क्यूट सी बेटी के पेरेंट्स बने थे दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी संग कई फोटोज शेयर की हैं।
दीया चोपड़ा
टीवी एक्ट्रेस दीया चोपड़ा भी इस लॉक डाउन में अप्रेल 6 को दूसरी बार मां बनी उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने सोफिया रखा गया है।
एकता कॉल और सुमीत व्यास
एकता कॉल और सुमीत व्यास भी इस कोरोना कल में माता पिता बने एकता ने 4 जून को एक बेटे को जन्म दिया था बता दे की उन्होंने अपने बेटे का नाम वेद रखा गया है।
करण शाह और शिखा सिंह
एक्ट्रेस करण शाह और शिखा सिंह16 जून को एक बेटी के माँ बाप बने टी का नाम अलायना सिंह शाह रखा गया है।