बॉलीवुड में आपको ऐसे कई कपल्स मिल जाएंगे जो की उम्र में काफी फासला होता है पर क्या आप जानते है की कुछ ऐसे राजनेता है जिन्होंने अपनी से कम उम्र वाली औरतो से शादी की थी जिन्हे देखकर आपको भी लगेगा की सच्चा क्या हो तो आप अपने जीवन साथी की उम्र के बारे में घ्यान नहीं देते है आज हम आपको कुछ बड़े राजनेताओं की पत्नियों के बारे में बताने वाले गए जिनकी उम्र में अपने पति से तकरीबन 20 से 30 सालों का अंतर है।
जेडीएस के नेता एचडी कुमार स्वामी जिन्होंने तमिल की जानी मानी एक्ट्रेस राधिका कुमारस्वामी से दूसरी शादी की है बता दे की उनकी दूसरी उनसे उम्र में 27 साल छोटी हैं देखा जाए तो जिस साल कुमार स्वामी की पहली शादी हुई थी उस समय राधिका उस समय पैदा ही हुई थी।
राम विलास पासवान जो अब इस दुनिया में नहीं है उन्होंने भी दो शादिया की है उनकी दूसरी पत्नी रीना पासवान और उनके बीच 19 साल का अंतर है दोनों ने 1983 में शादी की थी।
जाने माने नेता दिग्विजय सिंह की भी दो शादिया की है बता दे उनकी पहली शादी आशा देवी से हुई थी पर कुछ सालो पहले उनका निधन हो गया था बाद में उन्होंने लोकप्रिय पत्रकार अमृता राय से इन्होने साल 2015 में शादी कर ली दोनों के बेच 25 सालों का अंतर है।
राजनीती के दिग्गज राजनेताओं में से एक लालू प्रसाद यादव ने साल 1973 में अपनी पहली ही शादी की थी उनकी पत्नी का नाम नाम राबड़ी देवी है आपको बता दे की बड़ी देवी लालू से उम्र में 11 साल का अंतर है ।
महाराष्ट्र के पूर्व मुखयमंत्री रहा चुके देवेंद्र फडणवीस की पहली शादी 2005 में हुई थी उनकी पत्नी कोई और नहीं जानी मानी सिंगर अमृता फडणवीस है दोनों के बीच 9 साल का अंतर है।