बिहारी नेता रामविलास पासवान से सुशील मोदी तक ने दूसरे धर्म की लड़कियों से रचाई है शादी , मिसाल बनीं जोडि़यां

आज के समय में धर्म और जाति को भूलकर लोग प्यार करते है बॉलीवुड में भी आपको ऐसे कई स्टार्स मिल जाएंगे जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है वैसे क्या आप जानते है भारत में कुछ ऐसे राजनेता भी है जिन्होंने कुछ ऐसाही किया है और आज हम आपको उन्ही राजनेताओ के बारे में बताने वाले है।

शाहनवाज हुसैन

बीजेपी के जाने माने नेता शाहनवाज हुसैन जिन्होंने मुस्लिम होते हुए भी एक हिन्दू लड़की से शादी की है आपको बता दे की शाहनवाज ने ये कदम उस समय लिया था जब देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच शादी होना मतलब एक बहुत बड़ा मुद्दा माना जाता था उन्होंने साल 1996 में रेनू के साथ शादी की थी।

शयाम रजक

राष्ट्रिय जनता दल के नेता शयाम पेशे से एक पत्रकार अल्का नाम की लड़की से प्यार किया और कुछ समय बाद उन्हें अपना जीवन साथी बना लिया जानकारी के लिए बता दे की श्याम रजक एक पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते थे तो वहीँ उनकी पत्नी अल्का सवर्ण जाति से ताल्लुक रखती थी पर दोनों को एक दूसरे से प्यार था और शादी के लिए इस एक ये ही वजह चाहिए होती है।

सुशील मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील ने एक ईसाई लड़की जिसका नाम जेसिस जॉर्ज है उसे शादी रचाकर दुनिय के सामने एक मिसाल दी है बता दे की जेसिस जॉर्ज ये दोनों एक दुसरे से पहली बार एक रेल यात्रा के दौरान मिले थे और तब से दोनों को एक दूसरे से प्यार था।

पप्‍पू यादव

बिहार के पूर्व सांसद रह चुके पप्‍पू यादव,जहाँ पप्‍पू हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखते है ने तो वही उन्होंने एक सिक्ख धर्म की लड़की रंजीता रंजन से शादी की है।

राम विलास पासवान

राम विलास पासवान जिनका हाल ही में निधन हुआ है उन्होंने भी जाति धर्म से ऊपर उठकर एक पंजाबी लड़की रीना शर्मा से शादी की थी जो की उनकी दूसरी शादी भी थी।

राजीव प्रताप रूडी

बीजेपी के एक बड़े लीडर राजीव प्रताप रूडी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है बता दे की उन्होंने हिमाचल की रहने वाली पेशे से एयर होस्टेस नीलम के साथ लव मैरिज की थी।