पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को तो जानते होंगे, उनकी बीवियों को देखिए पहली बार

वैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बारे में हम सभी जानते है पर आज हम बात करने वाले है पाक क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में वो कासी दिखती है और क्या करती है वैसे एक बात हम सभी जानते है की पाकिस्तान की लड़किया काफी खूबसूरत होती है और आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले है जिनके बारे में आप शायद से ही जानते होंगे।

मिजबाह-उल-हक जिन्होंने साल 2004 में उजमा खान से शादी की थी दोनों के दो बच्चे भी है जिनका नाम फहीम और नोरिजा खान है।

पाक के कप्तान सरफराज ने साल 2015 में सईदा खुसबहत के साथ शादी की थी।

पाकिस्तान के जाने माने बल्लेबाज और विकेट कीपर उमर अकमल की शादी नूर अम्ना से साल 2014 में हुई थी ।

पाकिस्तान के कप्तान रहा चुके शाहिद अफरीदी ने नादिया अफरीदी से शादी की है बता दे की दोनों 4 लड़कियां के माँ बाप है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने दो शादियां की हैं उनकी पहली पत्नी का नाम हुमा थीं पर साल 2013 में उन्होंने दूसरी शादी कर ली उनकी दूसरी पत्नी का नाम शनिएरा थॉम्पसन है।

पाक के गेंदबाज वहाब रियाज ने जैनाब चौधरी से साल 2013 में शादी की थी।

पाकिस्तानी बैट्समैन अहमद शहजाद ने 2015 में सना मुराद से शादी की थी।

source