आज हम आपको देश के कुछ ऐसे लोगो महान लोगो के बारे में बताने वाले है जिनसे कोई नफ़रत नहीं करता है चाहिए है कोई कैसे भी सोच रखता हो।आज की इस दुनिया में लोगो को खुश रखना इतना मुश्किल है और नफरत काफी आसानी से मिल जाती है वही ऐसे भी लोग है जो दिल से साफ थे और है और शायद इस ही वजह से कोई उनकी बुराई नहीं करता है।
ए पी जे अब्दुल कलाम
भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति जो की लोगो के दिलो में है जब कमल साहब का नाम आता है तब उनके मजहब नहीं देखा जाता है जो उन्होंने देश के लिए किया वो देखा जाता है उनके सपने काफी बड़े थे और हर भारतीय को उनपर गर्व है।
अटल बिहारी वाजपेयी
प्रूव प्रधानमंत्री अटल जी जिनका सममान उनके विपक्ष के लोग भी करते थे ये ही नहीं जब जवानी के दिनों में विपक्ष में जब वो नेहरू की आलोचना करते थे, तो सदन में बैठे नेहरू भी उनकी पीठ थपथपाया करते थे उनके कामो से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में नर्मी आयी और ऐसे कई काम है जो उन्होंने देश के लिए किये है।
राहुल द्रविड़
अगर आपको लगता है की धोनी सबसे शांत स्वभाव तो शायद आप राहुल द्रविड़ को इतना अच्छे से नहीं जानते है जब वो भारतीय क्रिकेट टीम में खेला करते थे तब उन्हें भारत की दीवार कहा जाता था।राहुल में ऐसी कोई बात कभी नहीं थी जिसे उनकी आलोचना की जा सके।
लाल बहादुर शास्त्री
लाल बहादुर शास्त्री जी जिन्हे मैन ऑफ़ पीस कहाँ जाता है आप कहाँ जाते है की महानता उनके चरित्र में घुल सी गई थी।उनसे नफ़रत करने वाले शायद कोई ही होगा और उनके नारे जय जवान, जय किसान ने देश को एक नई दिशा दी थी।
गौतम बुद्ध
गौतम बुद्ध जिन्होंने ने खूंखार डाकू अंगुलीमाल को भी प्यार का पाठ पढ़ा उन्होंने ज्ञान की राह पर चलकर पूरी दुनिया को मोक्ष से परिचय करवाया था और कोई भी उनसे नफरत नहीं करता है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जो आज जो कुछ भी है अपने दम पर है नवाज के स्ट्रगल की कई कहानिया है उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले थिएटर में काम किया था न सिर्फ वो एक शानदार एक्टर है बल्कि आज भी वो मिटटी से जुड़े इंसान है उन्होंने बॉलीवुड के सबसे काबिल एक्टर्स में गिना जाता है।
रजनीकांत
साउथ के पहले सुपरस्टार जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है रजनीकांत से नफ़रत शायद किसी को भी नहीं होगी और ये उनके फिल्मो का क्रेज़ की वजह से है।
प्रेमचंद
प्रेमचंद इन इंसान से नफरत करने वाले इंसान को आपको ढूढ़ना पड़ेगा उनकी लेखनी में जैसे समाज की एक आवाज़ होती थी और लोगो भी उनके लेख से अपने आपको जोड़ पाते थे आज भी लोग उनके दीवाने है।
भगत सिंह
भगत सिंह जिनका सपना था आज़ादी और उन्होंने अपनी जान भी अपने देश के नाम पर की थी आपको बता दे की न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान भी भगत सिंह के बारे में जनता है और उनसे उन्हें भी काफी प्यार है और आज भी वो युवाओं के लिए भगत सिंह रोल मॉडल हैं इनसे नफ़रत करना बहुत ही मुश्किल है।
ग़ालिब
महान शायर मिर्ज़ा असदुल्लाह खां ग़ालिब कर्ज़खोरी और शराब के शौक़ीन रखने के बाद भी कोई इनसे नाफ्ट नहीं करता था उन्होंने अपने बारे में कहाँ था “होगा कोई ऐसा भी कि ग़ालिब को न जाने, शायर तो वो अच्छा है पर बदनाम बहुत है” और आज भी शायरों के फेहरिस्त में उन्ही का नाम सबसे आगे है।