वैसे हम सभी अपने फेवरेट स्टार्स की ज़िन्दगी के बारे में बहुत कुछ जानते है पर फिल्मो में उन्हें कास्ट करने वाले डायरेक्टर की ज़िन्दगी के बारे में इतना नहीं जानते है तो आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ जाने वाले फिल्म डायरेक्टर की पत्नियों के बारे में बताने वाले है इनमे से कुछ तो एयर हॉस्टेस है तो वहीँ कोई पायलट और कुछ की खूबसूरती बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर दे सकती है।
रोहित शेट्टी
बॉलीवुड में कई एक्शन और कॉमेडी फिल्म डायरेक्टर कर चुके रोहित शेट्टी के बारे में आज हर कोई जनता है वही इनकी पत्नी माया रोहित शेट्टी पेशे से बैंकर हैं पर उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है वैसे दोनों की इनका बेटा भी है जिसका नाम ईशान है।
कबीर खान
एक था टाइगर, न्यूयॉर्क, बजरंगी बाईजान जैसी सुपरहिट फिल्मो में डायरेक्टर कर चुके कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर टीवी होस्ट और विडियो जॉकी हैं कबीर और मिनी के दो बच्चे है जिनका नाम विवान और सान्या खान हैं
राजकुमार हिरानी
एक बहुत ही शानदार फिल्म डायरेक्टर जिन्होंने कई सुपर हिट और यादगार फिल्मे दी है राजकुमार हिरानी ने साल 1994 में मंजीत हिरानी से शादी की थी वैसे आपको बता दे की एयर इंडिया में पायलट हैं. इनका एक बेटा है जिसका नाम वीर हिरानी है।
अनुराग बासु
अनुराग बासु ना सिर्फ एक डायरेक्टर है बल्कि एक स्क्रीन राइटर, रियलिटी शो जज भी है उनकी शादी तानी बासु से हुई थी जो की पेशे से मल्टीमीडिया एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल हैं।
आशुतोष गोवारिकर
स्वदेश, जोधा अकबर जैसी शानदार फिल्मे डायरेक्ट कर चुके आशुतोष की पत्नी का नाम सुनीता गोवारिकर है जो की अपने समय की एक मॉडल और एयर होस्टेस रह चुकी हैं वैसे अभी वो एक खुद एक डायरेक्टर बन कर उभरी हैं।
विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज जो मकड़ी, कमीने, सात खून माफ़ जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके है विशाल ने साल 1991 में रेखा भारद्वाज से शादी की थी बता दे की रेखा एक जानी मानी सिंगर हैं।
विधु विनोद चोपड़ा
बॉलीवुड के बहुत ही बड़े फिल्म डायरेक्टर में से एक विधु विनोद चोपड़ा पीके, 3 इडियट्स, संजू, आदि फिल्मो को डायरेक्ट कर चुके है 1990 में उन्होंने अनुपमा चोपड़ा से हुई थी उनकी पत्नी अनुपमा एक पत्रकार हैं।
दिबाकर बनर्जी
दिबाकर बनर्जी जो की अब एक फिल्म डायरेक्टर होने के साथ साथ एक प्रोडूसर भी है बता दे की उनकी शादी ऋचा पुरनेश से हुई थी और वो एमबी ग्रेजुएट हैं और एक मल्टीनेशनल कपंनी में मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा
राकेश ओमप्रकाश मेहरा फिल्म जैसे की रंग दे बसंती’, ‘भाग मिल्खा भाग’बना चुके है उन्होंने साल 1992 में पीएस भारती से हुई थी वैसे वो एक बहुत ही बड़ी फिल्म एडिटर हैं।