साउथ अफ्रीका के शानदार बैट्समैन क्विंटन डीकॉक जो की आईपीएल में मुंबई के लिए भी खेलते है वैसे सभी उनके खेल के बारे ,इ काफी अच्छे से जानते है पर बहुत ही कम लोग डीकॉक की प्रिवेट लाइफ के बारे में कुछ जानते है वो इस वजह से क्योकि वो निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है इस वजह से बारे में भी लोगो को नहीं पता होगा की उनका दिल एक चीयरलीडर पर आ गया था जिनसे उन्होंने शादी की है।
उनकी पत्नी का नाम साशा है दोनों की लव स्टोरी में तकनीक का भी बहत बड़ा हाथ है। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी डीकॉक और साशा हर्ले पहली बार 2012 में चैंपियंस लीग के एक मैच में मिले थे आपको बता दे की उस मैच में डीकॉक की टीम हाईवेल्ड लायंस जीत गई आपको ये भी बता दे की उस मैचमें मैच उन्होंने 51 रनों की आतिशी पारी खेली थी। डीकॉक ने मैच में 2 छक्के और 6 चौके लगाए थे।
उस दौरान चीयरलीडर्स में से एक साशा हर्ले थीं और वो उनके प्रतिभाशाली क्रिकेटर से काफी प्रभावित थीं एक इंटरव्यू दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा “खेल के बाद साशा आई और मुझे बधाई दी। बाद में, मैंने फेसबुक पर उसे धन्यवाद दिया। इसके बाद हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी। यह सिर्फ एक शुरुआत थी। मुझे नहीं लगता था कि यह मैदान पर शुरू हो सकती है”
दोनों के बीच बाते होने लगे और जैसे तैसे उन्होंने हिम्मत कर साशा से उनका फोन नंबर मांगा जिसके बाद दोनों फ़ोन पर बाते करने लगे और ये बातचीत कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला जिसके बाद डीकॉक और साशा ने करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद साल 2015 में डीकॉक ने साशा के साथ इंगेजमेंट की और उसके अगले साल दोनों की शादी हो गई।
वैसे बता दे की डीकॉक और साशा की कुछ आदतें एक जैसी है जैसे की दोनों को ही मछली पकड़ने का बहुत शौक है साथ ही दोनों को डॉगी से भी बहुत प्यार है। डीकॉक और साशा के पास दो डॉगी हैं।