वैसे तो बॉलीवुड स्टार्स की खूबसूरत पत्निया लाइमलाइट में रहती है पर आज हम आपको इंडस्ट्री के उन कोरियोग्राफर के बारे में बताने वाले है जिनकी पत्निया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा खूबसूरत है जिनकी तस्वीरें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
रेमो और लिज़ेल डिसूजा
रेमो एक कोरियोग्राफर के साथ साथ एक जज और एक डायरेक्टर भी है बता दे की रेमो ने शादी लिज़ेल डिसूजा से हुई थी लिज़ेल की खूबसूरत की बात करे तो को दिखने के काफी खूबसूरत है बिलकुल किसी एक्ट्रेस की तरह।
अहमद और शायरा खान
वैसे तो अहमद ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफी से की थी पर बाद में वो डायरेक्टर, निर्देशक और राइटर बन गए थे अहमद ने शादी शायरा खान से हुई है जो एक मॉडल थी वैसे वो भी अब एक प्रोडूसर की तरह कम कर रही है बता दे की इन दोनों ने मिल कर ‘पाठशाला’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों पर काम कर रहे है।
गणेश और विधि आचार्य
एक बहुत ही जाने माने कोरियोग्राफर गणेश जो फिल्मो में भी काम कर चुके है साथ ही अब फिल्म डायरेक्शन में भी कदम रख लिया है आपको बता दे की गणेश की शादी विधि से हुई थी दोनों एक साथ काफी क्यूट नजर आते है।
सलमान युसूफ खान और फैज़ा हरमन
सलमान युसूफ खान जिनका असली नाम मोहम्मद घुसे है उन्होंने एक कोरियोग्राफर के रूप में काफी अच्छी पहचान बनाई है जानकरी के लिए बता दे की उन्होंने बतौर डांसर एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा ले कर करियर की शुरुआत की थी बता दे की सलमान ने शादी उनकी स्कूल टाइम की गर्लफ्रेंड फैज़ा हरमन से हुई है फैज़ा लिएमलीगत से दूर ही रहती है।
धर्मेश येलंडे और ब्रेष्णा खान
धर्मेश ने भी अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो से ही की थी जिसके बाद वो कई टीवी शोज और मूवीज में नजर आए है और अब एक जज और कोरियोग्राफर है बता दे की उन्होंने शादी उनकी गर्लफ्रेंड ब्रेष्णा खान से हुई है।
मुदासर खान और अभिश्री सेन
फिल्म जैसे की बोस. किक, जय हो में डांस कोरियोग्राफर कर चुके मुदासर खान ने शादी अभिश्री सेन से हुई है जो खुद एक काबिल-ए-तारीफ कोरियोग्राफर हैं साथ ही काफी खूबसूरत भी है।