कोई भी फिल्म किसी विलन के बिना काफी अधूरी है और बॉलीवुड में कुछ ऐसे विललाइंस है जो की एक कमल के एक्टर है और अपने नेगेटिव रोले से ही लोगो का दिल जीत लेते है वैसे आज हम आपको कुछ फेमस बॉलीवुड विललाइंस की पत्नियों के बारे में बताने वाले है जो की दिखने में किसी हेरोइन से बिलकुल कम नहीं है।
प्रकाश राज
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर प्रकाश राज एक बहुत ही टैलेंटेड एक्टर है वैसे प्रकाश राज जी कॉमेडी भी काफी अच्छे से करते है पर लोगो उनके नेगेटिव रोले को काफी पसंद करते है प्रकाश राज की पत्नी पोनी वर्मा वाकई जो की दिखने में काफी खूबसूरत है वैसे बता दे की ये उनकी दूसरी पत्नी है।
आशुतोष राणा
एक्टर आशुतोष राणा बॉलीवुड के साथ साथ कई साउथ इंडियन फिल्मो में काम कर चुके है बता दे की उनकी पत्नी का नाम रेणुका सहाने है जो खुद एक जानी मानी एक्ट्रेस है वैसे दोनों के साथ काफी अच्छे लगते है इसके साथ ही दोनों की जोड़ी को फिलोसोपिकल जोड़ी भी कही जाती है।
नवाब शाह
नवाब शाह शाहरुख एंड सलमान दोनों के साथ काम कर चुके एक्टर नवाब ने पूजा बत्रा से शादी की थी और साथ ही ये शादी काफी अच्छे तरीके से चल रही है दोनों एक दूसरे से आज भी काफी प्यार करते है।
के के मेनन
एक शानदार एक्टर जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काफी शानदार काम किया है के के मेनन को भी लोगो उनके नेगेटिव रोले के लिए पसंद करते है बता दे की उन्होंने निवेदित भट्टाचार्य से शादी की थी जो की दिखने में जबर्दस्त खूबसूरत है।