सुपरस्टार और बड़े बिजनेसमैन से शादी कर फिल्मों से दूर हुईं ये अभिनेत्रियां अब कहां हैं बिजी

बॉलीवुड में कुछ दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस है इनमे से कई एक्ट्रेसेस की फैन फोल्लोविंग लाखो और करोडो में पर कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेस है जो अचानक फिल्मो से दूर हो जाती है तो आज हम आपको उन्ही सुपरहिट एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है वो इस समय कहा है और क्या कर रही है।

ईशा कोरिकर जो “फिजा, प्यार इश्क और मोहब्बत, दिल का रिश्ता, क्या कूल हैं ” जैसी फिल्मो में नजर आ चुकी है बता दे की उन्होंने साल 2009 में टिम्मी नारंग से शादी की थी जिसके बाद वो फिल्मो में वापस दिखी नहीं अब वो अपनी फॅमिली के साथ बिजी है।

संगीता बिजलानी जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “कातिल” से की थी इस फिल्म के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी उनका नाम एक्टर सलमान खान के साथ भी जोड़ा जाता है पर साल 1996 में इंडिअन टीम के कप्तान रहा चुके मोहम्मद अरहरउद्दीन से शादी कर फिल्मो से दूर हो गई।

वैसे ट्विंकल खन्ना का करियर कुछ खास नहीं रहा था और ये बात वो खुद भी काबुल कर चुकी है और 2001 में अक्षय कुमार से शादी के बाद वो घर और बच्चों की देख-रेख में काफी बिजी हो गई और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा दिया।

असिन शर्मा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस असिन शर्मा ने बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा दिया उनका करियर काफी अच्छा चल रहा था वो बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में काम कर चुकी थी साथ ही बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर के साथ भी नजर आ चुकी थी।

मीनाक्षी शेषाद् जिन्होंने मेरी जंग, डकैत, दिलवाला, घर हो तो ऐसा, घायल जैसी फिल्मो में एक्टिंग कर चुकी है एक हिट एक्ट्रेस थी पर साल 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका जाकर बस गईं और फिल्मो से दूर हो गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नमृता शिरोडकर जो कच्चे धागे,’वास्तव’,’पुकार’ और की शानदार फिल्मो में काम कर चुकी है उन्होंने शादी साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू से थी है जिसके बाद वो फिल्मों में वापस नहीं आई।

शाहरुख खान की एक बहुत ही शानदार फिल्म स्वदेश में नजर आई और ये उनकी पहली और आखरी फिल्म थी इस फिल्म के बाद उन्होंने 2005 विवेक ओबेरॉय से शादी की और फिल्मो को अलविदा कहा दिया।