पहले के समय में जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को फिल्मो से रेटिटेड होने होता था तब वो शादी कर लेती थी क्योकि उस समय अगर आप एक बॉलीवुड स्टार थे और करियर से पहले या बीच में शादी कर लेते तो इसका असर आपके फ़िल्मी करियर और फैन फोल्लोविंग पर पड़ता था खास करके एक्टेसेस के साथ कुछ ऐसा ही होता पर अब ऐसा बिलकुल नहीं है आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है फ़िल्मी करियर से पहले या बीच में शादी की थी।
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक मल्लिका शेरावत ने साल 2000 में करण सिंह गिल से शादी की थी करण जेट एयरवेज के पायलट थे बता दे की दोनों की शादी सिर्फ 1 साल ही चली थी बता दे की उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जीना सिरफ मेरे लिए’ से की थी।
विद्या मालवदे
वैसे तो विद्या मालवदे एक एयर होस्टेज बनना चाहती थी पर बाद में वो एक एक्ट्रेस बन गई उनकी शादी कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से हुई, जिनकी 2000 की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई उनके जाने के 3 साल बाद विद्या ने विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इंटेहा के साथ अपनी शुरुआत की थी।
चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा सिंह अपने बोल्ड अंदाज की वजह से लोगो के बीच काफी लोकप्रिय रही है बता दे की उन्होंने साल 2001 में ही गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से शादी की थी जिसके बाद उनकी फिल्म हज़ारोँ ख्वाहिशें ऐसी साल 2003 में आई थी।
माही गिल
आपको बता दे की माही गिल का असली नाम रिम्पी कौर है बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था उनकी शादी तब हुई थी जब वो सिर्फ 20 साल की थी पर बाद में उनका डाइवोर्स हो गया जिसके बाद साल 2003 में आई फिल्म ‘हज़ारोन ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी।
अदिति राव हैदरी
एक्ट्रेस अदिति ने साल 2006 में सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली थी पर सिर्फ एक ही साल बाद दोनों अलग हो गए थे दो साल बाद यानी के साल 2008 में उन्होंने दिल्ली 6 के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी।
सनी लियोन
बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाने वाली सनी लियोन ने साल 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी और साल 2012 में स्क्रीन पर धूम मचाई थी आज वो तीन बच्चो की माँ बनने के बाद भी बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय है।
राखी गुलज़ार
अपने समय की एक खूबसूरत एक्ट्रेस राखी गुलज़ार को सभी उनके माँ के रोले की वजह से जानते है वैसे अपने समय में वो काफी खूबसूरत की और साल 1963 में ही उन्होंने अजोय बिस्वास से शादी कर ली थी और अगले साल मनोरंजन उद्योग को चमकाने का फैसला किया।
डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया जीने किसी और से नहीं बल्कि लीजेंडरी एक्टर राजेश खन्ना सी साल 1973 में शादी की थी जब वो फिल्म बॉबी से फेमस ही हुई थी और समय वो 16 साल की ही थी।