अर्जुन बिजलानी और बरुन सोबती जैसे टीवी एक्टर्स की खूबसूरत पत्नियां देती हैं एक्ट्रेसेस को मात

जैसा की आप जानते है की बॉलीवुड के साथ साथ टीवी में भी कुछ ऐसे एक्टर्स है जो दिखने में बॉलीवुड एक्टर को आराम से टक्कर दे सकते है और साथ ही फीमेल फैन फोल्लोविंग भी किसी से कम है होती है पर आज हम आपसे उन स्टार्स के बारे में नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत पत्नियों के बारे में बताने वाले है जो काफी खूबसूरत है।

अर्जुन बिजलानी

एक्टर अर्जुन बिजलानी की वाइफ का नाम नेहा स्वामी है आपको बता दे की नेहा एक मॉडल है.इन दोनों की मुलताक ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ शो में हुई थी जब अर्जुन ने नेहा को देखा तो उनके दीवाने हो गए और कुछ समय तक डेटिंग के बाद साल 2013 में शादी की।

बरुन सोबती

 

 

View this post on Instagram

 

🎈❤️

A post shared by Barun Sobti (@barunsobtisays) on

बरुन सोबती जो अपने शो “इस प्यार को क्या नाम दूं” से लोकप्रिय हुए है अपनी बचपन की दोस्त पश्मीन मनचंदा से साल 2010 में शादी की थी और पिछले साल यानी के साल 2019 में इस कपल के घर बेबी गर्ल का जन्म हुआ है।

नकुल मेहता

 

इश्कबाज़ और कई टीवी शोज में नजर आने वाले एक्टर नकुल ने साल 2012 में जानकी पारेख के साथ शादी की थी बता दे की जानकी एक सिंगर और स्टेज परफॉर्मर है और इंटरनेशनल लेवल पर बड़े-बड़े आर्टिस्ट्स के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं।

अनस राशिद

अनस राशिद जिन्हे अपने टीवी शो “दीया और बाती” में देखा होगा बता दे की उन्होंने साल 2017 में हीना इकबाल से शादी की थी बता दे की हीना कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं और वो अनस से 14 साल छोटी हैं पर इसके बाद भी दोनों आज भी एक दूसरे से काफी प्यार करते है और साल 2019 में इन दोनों के घर बेबी गर्ल का जन्म हुआ।

सौरभ राज जैन

‘सौरभ राज जैन जो की जय श्री कृष्ण’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘महाभारत’ जैसे शोज में भगवान विष्णु और कृष्ण के रॉयल में नजर आ चुके है उन्होंने साल 2010 में अपनी गर्लफ्रेंड रिधिमा के साथ शादी की इन दोनों के मुलाकात साल 2007 में क डांस इंस्टीट्यूट में हुई थी।