बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस को हो चुका है शाहरुख खान से प्यार…

बॉलीवुड के किंग खान यानी के शाहरुख खान जिन्हे रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है और उनकी फैन फोल्लोविंग जबरदस्त है और लड़कियां तो उनकी दीवानी हैं वैसे क्या आप जानते है की आम लड़कियों के साथ साथ बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी है शाहरुख की दीवानी हैं ये ही नहीं एक समय था जब इन एक्ट्रेसेस के शाहरुख पर क्रश था तो जानते है कौन है ये एक्ट्रेसेस।

विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी है पर विद्या ने शाहरुख के साथ सिर्फ दो गानो में ही काम किया है एक इंटरव्यू में विद्या अपनी और शाहरुख की पहली मुलाकात के बारे में बताती है उन्होंने बताया “शाहरुख बहुत चार्म‍िंग पर्सन हैं। पहली बार मिलने पर तो लगा था मेरे पैर के नीचे की जमीन खिसक गई। विद्या ने कहा कि अगर कोई अच्छी स्क्र‍िप्ट आती है कि जहां शाहरुख खान संग काम करने का मौका मिले तो बेशक मैं उसमें काम करना चाहूंगी।”

माहिरा खान

पाक की एक्ट्रेस माहिरा खान जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म रईस से की थी माहिरा ने इंटरव्यू में कहा था की “मेरा सपना था कि मैं शाहरुख खान के साथ काम करू और जब ये सपना पूरा हुआ तो मुझे यकिन नहीं हुआ था। आगे एक्ट्रेस ने कहा था कि जब इस फिल्म और शाहरुख खान के बारे में मैने अपनी अम्मी को बताया था तो वो ये सुनकर रोने लगी थी” वैसे माहिरा ने ये भी बताया की शाहरुख बहुत अच्छा महकते हैं।

करीना कपूर

काफी समय पहले करीना ने बताया था की शाहरुख खान उनका क्रश रह चुके हैं और वो लंबे समय से उनके साथ फिल्म करना चाहती थी और आखिर कर उन्हें शाहरुख के साथ फिल्म अशोका में काम किया था और इन दोनों की जोड़ी को भी लोगो के काफी पसंद किया था।

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा शाहरुख पर तब से फिदा हैं जब शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी यानी के उनके शो फौजी से इस बारे में चित्रांगदा ने एक इंटरव्यू में बताया था।