रिया चक्रवर्ती ही नहीं, ये 7 जानीमानी एक्ट्रेसेस भी खा चुकी हैं हवालात की हवा!

लिस्ट में नंबर एक पर है एक्ट्रेस मोनिका बेदी आपको बता दे की उनके संबंध जाने माने गैंगस्टर अबू सलेम से थे और मोनिका और अबू सलेम को 2002 में पुर्तगाल से अरेस्ट करके भारत लाया गया था बता दे की मोनिका को फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों का दोषी पाया गया था जिसके चलते उन्हें चार साल की जेल हुई थी।

साल 1999 की बात है जब सोनाली बेंद्रे को पत्तिजनक तस्वीरों के आरोपों के चलते जेल जाना पड़ा था बता दे की इस दौरान उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी छोटा कुर्ता था जिसपर ॐ और ॐ नमः शिवाय लिखा था इस वजह से उनपर धार्मिक भावनाएँ आहत करने का आरोप लगा था।

बेबाक़ राय को सोशल मीडिया पर रखने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी,उन्ही के लिए वो ही दुशमन बन बैठी आपको बता दे की नेहरू-गांधी परिवार के ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्द व अभद्र टिप्पणी के लिए उन्हें अहमदाबाद में गिरफ़्तार किया गया था वैसे कुछ समय बाद उन्हें ज़मानत मिल गई ।

ममता ने विकी गोस्वामी से शादी उस समय की जब दुबई में ड्रग्स रैकेट के आरोपों के चलते 1997 से ही उम्र क़ैद भुगत रहे थे और दोनों की शादी जेल में ही हुई थी और इस्लाम भी क़बूला जिसके चलते उन्हें सज़ा में माफ़ी मिल गई वैसे इस आरोप में विकी को महज़ 5 सालों में ही बरी कर दिया गया था पर इसके बाद भी दोनों का नाम एक बार फिर से साल 2016 में ड्रग्स तस्करी में आया पुलिस ने दोनों को भगौड़ा घोषित कर दिया था आपको बता दे की दोनों को केन्या में डीटेन किया गया था जिसके बाद ये खबर आई के वो योगिनी बन गई हैं जिसके बाद न ही ड्रग्स में और न ही लोगो के बीच उनका कभी नाम आया।

एक्ट्रेस श्वेता बासु  राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी है पर इसके बाद वो जैसे गुमनाम सी हो गई पर बाद में कुछ ग़लत कारणों से 2014 में ये सुनने को मिला की वो वेश्यावृति में चली गई थी सूत्रों के अनुसार वो सेक्स रैकेट में पकड़ी गई वैसे बाद में श्वेता को सुधार गृह भेज दिया गया और अब वो सामान्य ज़िंदगी जी रही हैं।

प्रोडूसर प्रेरणा अरोड़ा वैसे वो पैडमैन, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा और रुस्तम जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं बहुत ही कम लोगो इस बारे में जानते है की वो करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी में आठ महीने जेल की हवा खा चुकी हैं।

जानी मानी टीवी एक्ट्रेस अल्का कौशल जो सलमानकी फिल्म जरंगी भाईजान में उनके साथ नजर आ चुकी है आपको बता दे की उन्हें भी 50 लाख के चेक बाउंस मामले में जेल की हवा खानी पड़ी वै उनके इस मामले में दो साल की सज़ा सुनाई गई थी।