बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने धर्म और अध्यात्म के लिए छोड़ दिया बॉलीवुड को |

धर्म शास्त्रों का कहना है की भौतिकतावादी होना जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है पर दुनिया में कई लोगो के ज़िन्दगी जीने के तरीके काफी अलग है पर बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स है जो अब इन सभी चोजो से काफी दूर है आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने धर्म और अध्यात्म के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया था।

सना खान

बॉलीवुड के साथ साथ कई टीवी शोज में नजर आ चुकी सना खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगो को इस बात की जानकर की थी के उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है उन्होंने ये भी बताया की अब वह इस्लाम के रास्ते पर चलेगी और लोगों की सेवा करेगी।

ममता कुलकर्णी

अपने समय की एक बहुत ही बड़ी एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी खूबसूरती की वजह से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ था ममता ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया हुआ है पर इतनी सक्सेस के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया था उन्होंने इस की वजह “ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ ए योगिनी” की नाम की एक कितम को बताया उनके अनुसार “कुछ लोग दुनिया में काम करने के लिए पैदा हुए हैं, जबकि कुछ भगवान की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। मैं भगवान की सेवा के लिए भी पैदा हुआ हूं”

ज़ैरा वसीम

ज़ैरा वसीम ने अपने करियर में सिर्फ दो फिल्मो से ही अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली थी उनकी दोनों फिल्म “दंगल,सीक्रेट सुपरस्टार” सुपरहिट थी पर उन्होंने अपने करियर को बीच में ही छोड़ दिया था उनका कहना था की “यह क्षेत्र वास्तव में मेरे लिए बहुत प्यार, समर्थन, और प्रशंसा करता है, लेकिन इसने भी मुझे अज्ञानता के मार्ग पर ले जाने के लिए किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ईमान से बाहर निकल आया था।जबकि मैंने ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान के साथ हस्तक्षेप करता है, मेरे धर्म के साथ मेरे रिश्ते को खतरा था”

अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल जिन्हे अपने साल 1991 की सुपरहिट फिल्म आशिकी में देखा होगा इस फिल्म के बाद वो रातों रात एक स्टार बन गई थी पर कुछ ही समय बाद उन्होंने आध्यात्मिकता और योग बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दिया सूत्रों के अनुसार उन्होंने बाद में गरीब बच्चों को योग सिखाना शुरू कर दिया था वैसे लोगो का ये भी कहना था की अनु का एक भयानक कार दुर्घटना से गुजरी और खुद को अस्पताल के बिस्तर पर पाया,एक महीने से कोमा में थी और करीब एक दर्जन हड्डियां तोड़ चुकी थीं और उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।

सोफिया हयात

सोफिया हयात जो पहले एक एक्ट्रेस और मॉडल थी और बाद में वो नन बन गईं और अध्यात्म को अपनाने के बाद सोफिया हयात से अपना नाम बदलकर गैया सोफिया माँ कर लिया उनके का कहना था की “मैं एक-नॉन-ग्लैमरस’ जीवन जीऊंगी, हम बिना मेकअप के खूबसूरत हैं .. बालों का रंग .. फैशन .. हम जैसे हैं वैसे ही परफेक्ट हैं। मुझे खेद है कि मैंने आपको अन्यथा दिया। मैं बदल गया हूं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं” वैसे कुछ लोगो का ये भी कहना है की ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है।