शादी के बाद भी इन स्टार्स ने चलाया था खूबसूरत हीरोइनों से चक्कर, शादी टूटते टूटते बची

बॉलीवुड में ऐसा कई बार देखा गया है की कई एक्टर और एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे से प्यार कर बैठे और उनके अफेयर की खबर मीडिया में छाई रहती है पर ऐसा ही देखा गया है की कुछ एक्टर और एक्ट्रेसेस शादीशुदा होने के बाद भी अपने को एक्टर्स के साथ रेलशन में आ जाते है जिसे वजह से उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी में काफी बवाल मच गया था तो आज हम आपको ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है जिनके अफेयर्स की वजह से उनकी शादी तक टूटने वाली थी।

अक्षय कुमार

आपको बता दे की शादी से पहले अक्षय का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा था और पर जब उनकी शादी ट्विंकल के साथ हुई तब कुछ समय तक उनके अफेयर की कोई खबर नहीं आई पर जब उन्होंने कुछ फिल्म प्रियंका चोपड़ा के साथ की तब ऐसा माना गया की इन दोनों के बीच कुछ ज्यादा ही क़रीबिया आ गई जिससे ट्विंकल से उनकी नाराजगी भी हुई थी पर बाद में अक्षय ने सब समय रहते संभाल लिया था

शाहरुख खान

वैसे इस बात की पुष्टि आज तक नहीं हुई है पर जब शाहरुख और प्रियंका फिल्म डॉन 2 कर रहे थे तब ऐसी खबर आई थी के दोनों का अफेयर चल रहा है इन दोनों की नजदियो की वजह से गौरी को बुरा लगने लगा जिसके बाद शाहरुख़ ने प्रियंका से अपने आप से ही दूरी बना ली और दोनों ने बाद में कोई फिल्म नहीं की।

सनी देओल

वैसे बता दे की सनी देओल के करियर की शुरुआत से पहले ही उनकी अरेंज मैरिज हुई थी पर इसके बाद भी वो डिम्पल कपाडिया को अपना दिल दे बैठे थे दोनों ने एक साथ कई फिल्मे भी की थी और उस दोनों एक दूसरे को पसंद कर बैठे वैसे आपको बता दे की सनी और डिम्पल को एक बार साथ में लन्दन के एक बस स्टैंड के पास में भी स्पॉट किये गये।

रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी जब फिल्म बोल बच्चन कर रहे थे तब उस दौरान उनकी क़रीबिया एक्ट्रेस प्राची देसाई बाद गई पर जब उनकी पत्नी ने पना तमतमाता रूप दिखाना शुरू किया और तलाक की धमकी दी तब उन्हें लाइन पर आते हुए समय नहीं लगा।