आज हम आपको फिल्मो और टीवी के उन चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने वाले है जो बचपन में काफी क्यूट थे पर बड़े होने के बाद काफी खूबसूरत हो चुके है और इनमे से कुछ को आप पहचान भी नहीं पाएंगे।
अविका गौर
अविका गौर जिन्हे सभी आनंदी के नाम से जानते है काफी समय तक उन्होंने ‘‘बालिका वधू’ में काम किया था जिसके बाद वह ससुराल सिमर का में नजर आई थी वैसे अब अविका गौर काफी बड़ी हो गई हैं प्यारी सी नजर आने वाली अविका अब काफी खूबसूरत नजर आती है।
अहसास चन्ना
फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” में अहसास चन्ना ने एक लडके का रोले निभाया था और कुछ सालो बाद लोगो को ये पता चला था की वो असल में एक लड़की थी वैसे अब अहसास काफी अलग नजर आती है और कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाएगा की उन्होंने फिल्म कभी अलविदा ना कहना में काम किया था ।
परजन दस्तूर
फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में एक छोटा बच्चे का रोले निभाने वाले परजन दस्तूर का रोले “तुसी ना जाओ” आपको याद होगा परजान अब इतना बड़ा हो गया है कि उनकी शादी होने वाली है।
ओंकार कपूर
90 के दशक की हिट फिल्म “मासूम” में बाल कलाकार के रूप में नजर आने वाले ओंकार की क्यूटनेस को सभी ने काफी पसंद किया था वैसे अब ओंकार काफी बड़े और हैंडसम हो चुके है।
सैन सईद
‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख की बेटी अंजलि के रोले में नजर आई सैन ड़ी होने के साथ-साथ खूबसूरत और हॉट भी हो चुकी है बता दे की वो फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में भी नजर आई थीं।