स्वरा भास्कर को कोर्ट में डांस करने से नहीं रोक पाए फहद, सामने आई शादी की नई तस्वीरें

मशहूर एक्ट्रेस स्‍वरा भास्कर ने समाजवादी नेता फहाद अहमद से 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज की है दोनों की शादी ने सबको हैरान कर दिया था उन दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है स्वरा का एक वीडियो जो की काफी वायरल भी हो रहा है और पसंद भी किया जा रहा है उस वीडियो में कोर्ट मैरिज के बाद कपल को डांस कर रहे होते है वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है की एक्ट्रेस बहुत ही ज़्यदा खुश है अपनी शादी से जिसकी वजह से वो इस तरह से डांस कर रही है।

एक्ट्रेस स्‍वरा भास्कर के पति फहाद ने ट्वीट करते हुआ लिखा “जब आपको रियलाइज हो कि यह आखिरकार हो गया है. प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद. प्रोसेस थोड़ा मुश्किल था, लेकिन रिजल्ट हमारे चहेरों पर देखा जा सकता है. PS: जब मैं स्वरा भास्कर को कोर्ट में डांस करने से रोक नहीं पाया, तो मैंने भी उन्हें जॉइन कर लिया. मुझे लगता है खुशहाल शादीशुदा जीवन का केवल यही राज है”.

अब हर कोई उनको सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे है एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा बहुत बहुत बधाई. मोहब्बत जिंदाबाद”. एक और यूजर लिखते हैं, “मुबारक हो @FahadZirarAhmad भाई ख़ुश रहो आबाद रहो”.फहाद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा में प्रदेश अध्यक्ष हैं स्वरा भास्कर ने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘नील बंटे सन्नाटा’, ‘रांझना’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है. ऐसा भी कहा जा रहा है की स्वरा और फहाद मार्च महीने में धूमधाम से शादी करने के प्लान में हैं.
स्वरा और फहाद मार्च महीने में धूमधाम से शादी करने के प्लान में हैं।