अपने समय के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी जिन्होंने 90′ के दशक में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है धड़कन, हेराफेरी, साल 1994 में मोहरा, 1992 में बलवान, 1997 में भाई इन सभी फिल्मो से सुनील ने बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है।
इन सभी हिट फिल्मो में के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मूड़ कर नहीं देखा और आज के समय में सुनील शेट्टी अपना खुद का प्रोडक्शन हाउन भी रन कर रहे हैं वैसे सुनील के साथ साथ उनकी पत्नी भी अपने करियर में काफी सफलता हासिल कर चुकी हैं और अब वो उनसे ज्यादा पैसे कमाती है।
सुनील की वाइफ को लोगों ‘लेडी अंबानी’ से नाम से भी जानी जाती हैं एक बॉलीवुड होने के साथ साथ उन्होंने अपनी पहचान एक सक्सेसफुल बिज़नेस वीमेन के रूप में बनाई है।वैसे आज सुनील अपने करियर की उचाई पर थे तब उन्होंने ही परिवार की सभी जिम्मेदारियां निभाई थी।
जानकारी के लिए बता दे की सुनील की पत्नी माना रियल एस्टेट के बिजनेस का काम करती है उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए s2 नाम से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था वैसे पहले भी उन्होंने 21 लक्चरी विला बना डाले थे जिसे उन्होंने अच्छे दाम पर बेच दिया था वैसे वो एक और काम भी करती है वो है लाइफस्टाइल स्टोर जिसमे सजावट से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी का सारा सामान मिलता है।
इस सब के साथ माना सोशल वर्क भी करती रहती है।माना सेव द चिल्ड्रेन इंडिया नाम के एक एनजीओं से भी जुड़ी हुई हैं खबरों के अनुसार सुनील शेट्टी की सलाना कमाई करीब 100 करोड़ रूपए है उनके पास एक से एक बहुत ही अच्छी लोकेशन वाले फ्लैट हैं जिसकी अच्छी खासी कीमत है साथ ही उनके पास पास गाडियां और मोटरसाइकिल भी हैं।