बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री जिनका जन्म 10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश की बरेली में हुआ है और वो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर रही है बता दे की आज वो अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं रति अग्निहोत्री ने जब ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था तब उनकी उम्र सिर्फ 10 साल थी और उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी और एक्ट्रेस जब १६ साल की हुई तब उन्होंने फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था।
आपको बता दे की रति को एक्ट्रेस बनाने का श्रेय तमिल डायरेक्टर भारती राजा को जाता है, 16 साल की उम्र में रति को फिल्म ‘पुदिया वरपुकल’ में मौका दिया था. साल 1979 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्म के ऑफर आने शुरू हो गए थे.और वो बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गई थी रति को हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन वो साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने 32 तेलुगु और कन्नड़ फिल्मो में भी काम किया है
सिर्फ इतना ही नहीं बालाँकि उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ में भी काम किया है रति ने तमिल के पॉपुलर एक्टर्स रजनीकांत, चिंरजीवी, नागेश्वर राव, कमल हसन शोभन बाबू जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. रति ने 1981 में फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ (Ek Duje Ke Liye) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. डेब्यू के 4 साल बाद 1985 में रति ने बिजनेसमैन और आर्टिकेक्ट अनिल वीरवानी से शादी की.
शादी के बाद साल 1987 में उन्होंने बेटे तनुज को जन्म दिया. उसके बाद में उन्होंने फिल्मो में काम करना छोड़ दिया था मगर उसके कई सालो के बाद में रति ने साल 2001 में फिल्मों में वापसी की. उन्होंने फिल्म ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में काम किया था ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है।