एक वक़्त का टीवी का मशहूर सीरियल सीरियल रामायण जिसको बहुत ही ज़्यदा पसंदड़ किया जाता था उस शो में काम करने वाला एक किरदार ‘मेघनाद’ जिसको एक्टर विजय अरोड़ा ने निभाया था जिनको बहुत ही ज़्यदा पसंद किया जाता था जो की दुनिया में तो नहीं है मगर उनके किस्से आज भी लोगो के दिलो में है हम आपसे उनके एक किस्से के बारें में ही बात करने जा रहे है इस फिल्म में विजय पर फिल्माया गया एक गाना आज तक फेमस है. ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’, यह गाना लोग आज भी बहुत ही ज़्यदा पसंद करते है।
इस फिल्म को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया था फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी विजय की सफलता देखकर डर गए थे इस फिल्म की रिलीज के बाद विजय की गिनती इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में होने लगी थी.राजेश खन्ना को यह डर सताने लगा था कि कहीं विजय की यह सक्सेस उनकी गद्दी को ना हिला दे. हालांकि, इस फिल्म के बाद विजय की कोई फिल्म हिट साबित नहीं हुई थी. लगभाग 100 फ़िल्में करने के बाद भी विजय फिल्मों में अपनी जगह बना पाने में नाकामयाब ही साबित हुए थे।
विजय की किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था. असल में साल 1987 में रामानंद सागर ने टीवी सीरियल ‘रामायण’ में विजय अरोड़ा को मेघनाद का रोल ऑफर किया था. उसके बाद में उनको उस शो में भी बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था जितनी पॉपुलैरिटी विजय को 100 फ़िल्में करके नहीं मिली उतनी इस सीरियल से मिल गई थी बता दे की 62 साल की उम्र में पेट के कैंसर से लड़ते हुए साल 2007 में विजय का निधन हो गया था.