हाल ही में न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट में जीडी बख्शी ने लाइव मां की गाली देकर सभी के होश उड़ा दिए थे तो कौन है जीडी बख्शी आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले है उनका पूरा नाम गगनदीप बख्शी है उनका जन्म साल 1950 में मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था और वो 1971 से 2008 तक आर्मी में रहे थे।

जीडी बख्शी के पास आर्मी की टॉपमोस्ट रैंक्स थी जब साल 1971 में जब IMA में ट्रेनिंग खत्म होने ही वाली थी तो उस समय भारतीय सीमाओं पर तनाव बढ़ गया था और सभी नए फौजियों को ड्यूटी पर भेजा जा रहा था और उनमे से एक थे 21 साल के जीडी बख्शी और ये उनका सीमा पर पहले एक्सपोज़र था।

इसके साथ ही वो साल 1985 के असा पास पंजाब में जब आतंकवाद की समस्या अपने चरम पर थी उस समय भी जीडी बख्शी एक्टिव थे इसके साथ ही वो कारगिल युद्ध में भी तैनात थे उन्हें इस जंग में सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल मिला था।

साल 2008 में सेना में जीडी बख्शी रिटायर हुए और रिटायर होने के बाद उन्होंने कुल 26 किताबें लिखी वैसे आपको बता दे की वो कई बार सेना में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने की भी बातें करते रहते हैं उन्होंने बताया की वो नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिंज फौज के कॉन्सेप्ट से प्रभावित हैं।उस समय यानी के 1945 में महिला रेजीमेंट झांसी की रानी रेजीमेंट. ये रेजीमेंट बर्मा में लड़ी भी थी