बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ में काम करने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी जिन्होंने एक वक़्त में बॉलीवुड पर राज किया था एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड अदाओं से सबको अपना दीवाना बना लिया था हालाँकि उदिता ने ज़्यदा फिल्मो में काम नहीं किया था मगर कुछ फिल्मो में काम करने के बाद में वो बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गई थी बता दे की एक्ट्रेस 10 सालों में सिर्फ 10-12 फिल्में में ही काम किया था और उन्होंने बॉलीवुड में सबसे पहले जॉन अब्राहम के साथ में काम किया था।
आपको बता दे की बॉलीवुड में जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘पाप’ से डेब्यू करने वालीं उदिता गोस्वामी आज भी बेहद हसीन दिखती हैं। उदिता गोस्वामी का सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है उदिता गोस्वामी ने इमरान हाशमी संग ‘जहर’ और ‘अक्सर’ में काम किया. इन फिल्मों में उदिता ने बोल्ड और इंटिमेट सीन की वजह से वो बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गई थी।
उदिता गोस्वामी ने काफी वक़्त फिल्मो में काम करने के बाद में अपने बॉयफ्रेंड डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली. और आज वो दो बच्चो की माँ भी है बता दे की मोहित ने ‘जहर’ को डायरेक्ट किया था इमरान हाशमी और उदिता की फिल्म ‘जहर’ भी हिट रही थी। इस फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बाद ही तब उदिता की मुलकात मोहित हुई थी और वो दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था उसके बाद में साल 2013 में दोनों ने शादी करली थी जिसके बाद में उदिता ने बॉलीवुड को अलविदा बोल दिया था उदिता ने अपने को बिजी रखने के लिए नया प्रोफेशन भी चुना उदिता गोस्वामी का डीजे में काफी इंटरेस्ट था जिसकी वजह से अब वो डीजे शो करती हैं. वह बड़े-बड़े इवेंट्स में जाकर डीजे बजाती हैं।