की शादी पर पहली बार एक्स हस्बैंड रितेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले-जो न्यूज आ रही मिर्च मसाला है

डर्मा क्वीन राखी सावंत जो की इन दोनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है बता दे की राखी ने 7 महीनो पहले ही अपने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी कर्ली थी मगर उस वक़्त उन्होंने किसी को बताया नहीं था हालाँकि यह राखी सावंत की पहली शादी नहीं है उन्होंने कुछ साल पहले रितेश से भी शादी की थी जिनसे अब उनका तलाक हो गया है उन दोनों की शादी भी काफी वक़्त तक खबरों में रही थी राखी ने जबसे दूसरी शादी की है तबसे हर कोई रितेश की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे।

वही अब रितेश ने भी राखी की शादी पर बयां दिया है और कहा की राखी यह सब कुछ पब्लिसिटी के लिए का रही है रितेश ने कहा ,”राखी सावंत जो भी करती है, केवल पब्लिसिटी के लिए करती है, सिंपैथी गेन करने के लिए करती है। मैं ये ही बताऊंगा कि उसके जो भी न्यूज आ रहे हैं वो 100 पर्सेंट केवल मिर्च मसाला है और कुछ खास नहीं है।कभी आप देखोगे कि वो क्रिचियन धर्म अपना लेती है, कभी मुस्लिम बन जाती है। आपने कभी नहीं देखा होगा कि उनसे हिंदू त्योहार मनाया हो। एक खास तरह की लॉबी है बॉलीवुड में, जिसमें बहुत बड़े पैमाने पर ये चीजें हो रही है। जिसमें जितने हिंदू स्टार हैं उन्हें कन्वर्ट करना। एक खास तरह की मीडिया है जो धर्मांतरण करते हैं उनका सपोर्ट करती है। रितेश ने कहा कि मैं देश का ध्यान इस तरफ कन्वर्ट करना चाहता हूं।”

रितेश ने आगे कहा ,”राखी एक अच्छी पत्नी बन सकती है या नहीं, इसपर मैं कुछ नहीं बोल सकता। लेकिन हां!ये जरूर बोल सकता हूं कि उन्हें मैच्योर उसमें आनी चाहिए। आपको किसी भी रिश्ते को संभालने के लिए विश्वास, कमिटमेंट और प्राइवेसी की जरूरत है, जो कहीं न कहीं राखी में ये नहीं है। हर प्राइवेट चीजों को, वो बिग बॉस का मैदान हो, राखी हर चीज के बारे में बात करती है। वो सिर्फ सिंपैथी पाने के लिए करती है। हो सकता है वो चीज अगले इंसान को पसंद न आए। मुझे लगता है कि राखी इन मामलों में समझदार नहीं है, इसे मैच्योरिटी चाहिए” इसके बाद में राखी के माँ के बारें में भी रितेश ने बात करते हुआ कहा कि वह भगवान से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते है।