बिग बॉस के सीजन 14 में रुबीना दिलैक और उनके पति अनुभव शुक्ला एक साथ नजर आए है वैसे हाल ही में दोनों का एक झूठ सामने आया है जिसके चलते काफी बवाल घर के बहार हो गया है।रुबीना और उनके पति अनुभव को शो में ऐसा कई बार कहते हुए सुना गया है की उन्होंने बिग बॉस नहीं देखा है ये बात उन्होंने सलमान के सामने भी कही थी की उन्होंने शायद ही बिग बॉस के एक या दो एपिसोड देखे होंगे।
अब सोशल मीडिया पर दोनों की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है और इस में दोनों कपल बिग बॉस के पिछले सीजन से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे है बता दे की बीना दिलैक और अनुभव शुक्ला के वीडियो इंटरव्यू को बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेड मनु पंजाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने हैरानी भी जताई है।
O.M.G Yeh Kya Hai😜
Yeh Sach Nhi ho Sakta🙉🙊🙈#RubinaDilaik #AbhinavShukla #players Ha👍 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss #BB14 #ColorsTV #SalmanKhan @BeingSalmanKhanhttps://t.co/ngu0xrTDvw pic.twitter.com/4V6MBJOcis— Manu Punjabi (@manupunjabim3) October 19, 2020
अपने ट्वीट में मनु लिखते है “हे भगवान यह क्या है? यह सच नहीं हो सकता।” जिसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग भी इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे है।बता दे की ये कपल अपना पक्ष रखने की वजह से चर्चा में रहते हैं और इस बार के वीकेंड के वर में होस्ट सलमान खान ने रुबीना दिलैक की जमकर क्लास लगाई थी।
इसकी वजह ये है की रुबीना ने बिग बॉस के एक टास्क को करने से मना कर दिया था इस टास्क में घर वालो को बताना था की रुबीना और निक्की तंबोली के बीच किसके दिमाग में ज्यादा ‘कचरा’ भरा हुआ है इस बार रुबीना ने विरोध किया था जिसके बाद सलमान खान कहते हैं कि आप कहें तो आपसे पूछकर सारे कार्य करवाए जाएं। सलमान के कहने के बाद रुबीना को ये टास्क करना पड़ा था पर इसे पहले उन्होंने सलमान के साथ भी काफी बहस बाजी की थी ।