बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो की बहुत ही जल्दी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली है हालाँकि अभी तक इस फिल्म की शूटिंग ही चल चल रही है अब फिल्म की शूटिंग करने के लिए एक्टेस ने लोकसभा सचिवालय से संसद परिसर के अंदर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग के लिए अनुमति मांगी है इस बात की जानकरी खुद एक्ट्रेस ने हमको सोशल मीडिया के जरिये दी है जहा पर उन्होंने बताया है की उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति नहीं मिल पाई है।
आपको बता दे की कंगना ने एक पोस्ट को फिर से शेयर किया जिसमें लिखा था, “पहली बार किसी फिल्म को संसद में शूट करने की अनुमति दी गई है, इमरजेंसी (Emergency) फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा जल्द ही संसद में शूट होगा यह सच नहीं है यह एक फर्जी खबर है!!!”. ये साफ साफ पता चल रहा है कि अब शूटिंग संसद के अंदर नहीं होगी हालाँकि पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है कि उन्हें संसद परिसर के अंदर इमरजेंसी पर आधारित फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति दी जाए. सूत्रों ने कहा कि निजी संस्थाओं को संसद परिसर के अंदर सामान्य रूप से किसी भी तरह की वीडियोग्राफी की शूटिंग या रिकॉर्डिंग की अनुमति नहीं दी जाती है।
बता दें कि फिल्म की निर्देशक, लेखक और निर्माता कंगना रनौत हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभा रही हैं, जिन्होंने 1975 के दौरान देश में आपातकाल लगाया था। इमरजेंसी’ की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई थी फिल्म में कंगना के अलावा अभिनेता अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है।