एजाज खान-पवित्रा पुनिया करेंगे नई जिंदगी की शुरुआत, खुद बताया कब लेंगे 7 फेरे; ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी

टेलेविज़न का सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस इस शो में कर साल कई जोड़ियां बनती है आज हम आपसे इस शो के सीजन 14 की मशहूर जोड़ी के बारें में बात करने जा रहे है जिस जोड़ी का नाम है जाज खान और पवित्रा पुनिया उन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस के घर में ही हुई थी और अब दोनों शादी करने जा रहे है एजाज खान ने अभी कीच महीनो पहले ही पवित्रा को शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके बाद पवित्रा ने शादी के लिए हां बोल दिया था।

आपको बता दे की वो दोनों शादी करने जा रहे है इस बात की जानकरी भी हमको खुद पवित्रा पुनिया ने दी है पवित्रा पुनिया ने हल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमे एक्ट्रेस से यह सवाल किया गया था की क्या जैसे इंगेजमेंट का सरप्राइज लोगों को मिला था उसी तरह शादी का सरप्राइज भी मिलेगा। जिसका जवाब देते हुआ पवित्रा ने कहा में जल्द ही फैसला लेंगे. अभी तक तारीख फाइनल नहीं हो पाई है.।

पवित्रा ने इंटरव्यू में बताया कि ‘हम शादी को लेकर कोई प्लान करने के मूड में नहीं हैं. इसको लेकर हमारा मकसद साफ है. हम सगाई की तरह अचानक शादी करेंगे और सभी को इसकी खबर लग जाएगी. हम इसको लेकर कोई खास प्लान नहीं कर रहे हैं.जब होना होगा तो हो जाएगी.

शादी के बाद मैं खुद लोगों को इसकी जानकारी दूंगी. इससे पहले मैं तारीख को लेकर कोई बात नहीं कहना चाहती’.बता दे की इन दोनों की सगाई को इस वजह से अचनाक कहा जाता है क्यों की यह दोनों एक दिन डिनर डेट पर गए थे तब एजाज ने डायमंड रिंग के साथ पवित्रा को प्रपोज किया था।जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और सबको बताया था।