तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर हो होगी दया बेन की वापसी, रक्षाबंधन के खास एपिसोड में आएगी नज़र !

टीवी का सबसे लोकप्रिय और सबसे लम्बा चलने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग लॉकडाउन के बाद फिर शुरू हो चुकी है और फैंस नए एपिसोड्स को काफी एन्जॉय कर रहे है वैसे शो के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आ ऐसा कहा जा रहा है की शो की शान एक्ट्रेस दिशा वकानी यानी के दया बन की वापसी हो सकती है।

ऐसा कहा जा रहा है की बहुत ही जल्द रक्षा बंधन स्पेशल एपिसोड आने वाला है जिसके लिए दिशा वकानी की वापसी करवाई जा सकती है।वैसे अभी तक इस खबर पर शो के मेकर्स न कोई बात नहीं की है पर सोशल मीडिया पर इस बात पर अटकले लगाई जा रही हैं शो में हर बार सभी त्योहारो को धूम-धाम से मनाया जाता है ।

अगर इस रक्षा बंधन वाले एपिसोड में दिशा वकानी वापस आती है तो  फैन्स के लिए ये बात किसी गिफ्ट से कम नहीं होगी।वैसे शो में काम करने वाली जेनिफर ने इस बात का हिंट दिया था की दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी कर सकती उन्होंने कहा था की अब दिशा के लिए उनकी बेटी सबसे पहले है।

इस समय उनपर किसी भी तरह का दवाब बनाना गलत होगा वैसे पिछले 2 साल से दिशा को लेकर सस्पेंस बना हुआ है की कब वो वापस आने वाली है पहले खरब आती है की वो वापस आने वाली है,बाद में खबर आती है की उन्हें रिप्लेस किया जा रहा है।

source