बांद्रा के ब्यूटी स्टोर के बाहर स्पाॅट हुईं दिशा पटानी, एक्ट्रेस का कूल लुक बना रहा सबको दीवाना!

लॉक डाउन के बाद काफी समय बाद लोगो अनलॉक 1 में बहार निकले है सभी चीजे धीरे धीरे शुरू हो रही है और कई टीवी शो की शोटिंग भी शुरू हो चुकी है और इस ही बीच बॉलीवुड के हैंग आउट करते हुए कई स्टार्स की फोटोज सामने आई है और हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पटानी को स्पॉट किया गया था।

आपको बता दे की दिशा पटानी को बांद्रा के एक स्टोर के बाहर देखा गया है इस दौरान उन्होंने ओरेंज टैंक टाॅप के साथ ब्लू ट्राउजर पहना हुआ था और उनका ये स्पोर्टी लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दिशा के लुक को उनके ओपन हेयर्स ने किया है उनके खुले बालो ने उनके लुक और खूबसूरती को चार-चांद लगा दिए है आपको बता दे की दिशा पटानी को बांद्रा के एक ब्यूटी शार्ट के बहार देखा गया था उनके हाथ में भी एक बैग था शायद वो शॉपिंग के लिए बहार आई है।

बता करे दिशा की आने वाली लाइफ के बारे में तो उनकी नेक्स्ट फिल्म का नाम है “KTina” सूत्रों के अनुसार ये फिल्म की प्रोडूसर फेमस टीवी शो प्रोडूसर एकता कपूर है और ये फिल्म इस साल के आखिर में या फिर अगले साल रिलीज़ हो सकती है।

source