विदेशी रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ पोज देती दिखी दिशा पटानी, तो लोगो ने कहा- बॉयकॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जो की अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है फिल्मो से ज़्यदा वो अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में रहती है जबसे एक्ट्रेस का टाइगर श्रॉफ से ब्रेकउप के बाद में अब एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को डेट कर रही हैं दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ में स्पोर्ट किया जाता है हाल ही में दिशा ने इंस्टग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो की काफी वायरल हो रही है।

आपको बता दे की दिशा पाटनी और अलेक्जेंडर एलेक्स एक पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी के लिए दिशा ने ब्लैक कलर की कटआउट वाली ड्रेस पहनीथी जहा की तस्वीरें दिशा ने जो सोशल मीडिया पर शेयर की हुई है उसमे दिशा और उनके बॉयफ्रेंड दोनों ने ट्विनिंग की हुई थी दिशा ने ब्लैक ड्रेस और मैचिंग हील्स पहनी हुई है और उनके बॉयफ्रेंड ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में कूल और कैज़ुअल पहना हुआ है जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा हैंडसम लग रहे है।

 

दिशा ने जो तस्वीरों कोशेयर किया है उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा Gainzzz बता की दिशा की यह तस्वीरों को देखने के बाद में लोग उनको ट्रोल भी कर रहे है और कई तरह के कमेंट भी कर रहे है एक यूजर ने लिखा, एलेक्जेंडर रॉक, टाइगर शॉक्ड. ‘ये उर्फी जावेद से इंस्पायर्ड है।’ एक ने तो कहा कि ‘यही अगर उर्फी ने पहना होता तो सब लोग ट्रोल करने आ जाते। अभी कुछ वक़्त पहले दिशा ने यह बात एक इंटरव्यू में कही थी की , “हम 2015 में एक साथ रहते थे. उस समय, वह भी एक ही एजेंसी के साथ थीं. दिशा, मैं और कुछ अन्य मॉडल फ्लैटमेट्स थे. हम वास्तव में जल्दी जुड़ गए. फिटनेस एक ऐसी चीज है जो हम दोनों हैं.”।