नेता और एक्टर रवि किशन के बयान पर प्रोडूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनपर एक बहुत ही तीखा हमला बोला है वैसे पहले ही समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने उन्हें संसद में काफी कुछ कहा दिया था आपको बता दे की जया जी ने उनपर एहसान फरामोश होने का आरोप लगाया था उन्हकै कहना है की कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा सकते है।
अब कुछ लोग कोई रवि किशन और कंगना रणौत का समर्थन कर रहा है तो कोई जया बच्चन की तरफदारी कर रहा है इस ही दौरान जया जी का समर्थन करते हुए अनुराग कश्यप ने रवि किशन और कंगना रणौत पर हमला बोला है उन्होंने अपनी एक फिल्म का किस्सा पुब्लिके के साथ शेयर किया है जिसे उन्होंने रवि को कायदे से लपेटा है।
अनुराग के अनुसार उनकी पिछली फिल्म “मुक्काबाज” में जिसमे रवि किशन ने काम किया है उनका दिन जय शिव शंकर, जय बम भोले कहने से शुरू होता है और वह जय शिव शंभू बोलते हैं और उन लोगों में से हैं जो खूब गांजा पीते हैं और इस बात को सभी जानते है उन्होंने बताया कोई अकेला आदमी भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होगा जिसे न पता हो कि रवि किशन धूम्रपान करते हैं वैसे हो सकता है उन्होंने बाद में अब छोड़ दिया हो।
आपको बता दे की अनुराग ने ही भी कहा है की वो रूप में नहीं देखते और वो कभी रवि के बारे में कोई राय नहीं बनाई और न ही उन्होंनेवो धूम्रपान करते हैं साथ ही वह काम करते हैं और बहुत अच्छा काम करते हैं।अनुराग का ये भी कहना है की ये चीज उन्हें कभी विचलित नहीं करती और न ही उन्होंने इसके चलते कोई गलत व्यवहार किया है और वो वैसा बिलकुल नहीं है जैसा का सेवन करने वाले लोग करते हैं और जब वो उनसे इस बारे में बात करते है या अपनी राय देते हैं तो उन्हें इस चीज से दिक्कत होती है।