आपको बता दे की बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार और उनकी बीवी सायरा बानो के बहुत ही करीब रहे है शाहरुख खान दोनों ने शाहरुख खान को हुमसा अपने बेटे के तरह ही रखा है दिलीप कुमार की मौत के बाद कही सवाल सामने आ रहे है की उनकी दौलत का मालिक अब कौन होगा क्यों की दिलीप कुमार और सायरा बानो का कोई बच्चा भी नहीं है और वो दोनों बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को अपना बेटा मानते थे
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की एक्टर दिलीप कुमार की मौत के बाद में उनके पास में करीब 6800 करोड़ की संपत्ति है जिसका अब मालिक कौन होगा तो आपको बता दे की फिलहाल मालिकाना हक पत्नी सायरा बानो के पास ही है अब यह भी बात हो रही है की सायरा के बाद में इसपर किसका हक़ होगा तो आपको बता दे की चाहे शाहरुख खान उनके बेटे की तरह से मगर उनका हक़ नहीं होगा दिलीप कुमार की संपत्ति पर ऐसा कहा जा रहा है की संपत्ति का वारिस एक्टर के भतीजे इमरान और आयूब बन सकते हैं.
आपको बता दे की एक बार शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में बतया था की जब वह केतन मेहता के साथ काम कर रहे थे, तब उन्होंने उनके ऑफिस में एक तस्वीर देखकर कहा था, ये तो मैं हूं. शाहरुख ने बताया था कि वह एक दम दिलीप साहब जैसे दिख रहे थे और आगे उन्होंने अपने इंटरव्यू में बतया था की दिलीप साहब और सायरा जी ने हमेशा मुझे अपने बेटे जैसा प्यार दिया और किंग खान ने हमको यह भी बतया था की की उनकी माँ को ऐसा लगता था की में दिलीप साहब जैसा हूँ