नेहा कक्कड़ ने अनुष्का शर्मा के वेडिंग ड्रेस की मारी नकल, सेम टू सेम लहंगा पहने आईं नजर !

इंडिया की सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में से एक नेहा कक्कड़ की आखिर कर शादी हो चुकी है उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ बड़े धूमधाम से शादी की है दोनों ने गुरुद्वारे में सात फेरे लिए और इनकी शादी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे नेहा और रोहनप्रीत सितारे सात फेरे लेते हुए दिख रहे थे आपको बता दे की नेहा कक्कड़ ने शादी के लिए पीच कलर का लहंगा पहना थे वही रोहनप्रीत ने पीच कलर की शेरवानी पहनी।

शादी के बाद नेहा के पहने हुए लहंगा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है,सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में लोगो का कहना है की नेहा ने अपना लुक अनुष्का शर्मा के लुक से कॉपी किया है आप भी इस वीडियो में देख सकते है की नुष्का शर्मा के लुक और नेहा के लुक में ज्यादा अंतर नहीं है।

 

अनुष्का की तरह ही नेहा ने लहंगा और जयमाला कैरी किया हुआ है और अब इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

 

जानकारी के लिए बता दे की नेहा और रोहनप्रीत की शादी उत्तम नगर के एक गुरुद्वारे में शनिवार दोपहर हुई जिसके बाद पति-पत्नी एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट पहुंचे और वह पर दोनों के परिवार वाले और कुछ खास दोस्त भी मौजूद थे बता दे की 24 अक्टूबर को न्यूली वेड कपल ने वेडिंग रिसेप्शन दिया और वह पर दोनों लाला जोड़े में नजर आए थे।

शादी के पहले नेहा और रोहनप्रीत की हल्दी और संगीत से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए वैसे नेहा की शादी को लेकर पहले से ही काफी बज चल रहा था कई अफवाहों भी सामने आई थी पर दोनों के इस फैसले ने फँस को सरप्राइज कर दिया था दोनों के फँस नेहा और रोहनप्रीत के लिए काफी खुश है।