सुशांत के कथित सुसाइड में सीबीआई की टीम लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है इस शनिवार को सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती एक बार फिर उनसे पूछताछ की थी वैसे पूछताछ के बाद रिया को लेकर कई अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही हैं कुछ लोगो ने यहाँ तक कहा दिया है की पूछताछ के दौरान आईपीएस अधिकारी नुपुर शर्मा ने रिया को थप्पड़ मार दिया।
ट्वीटर पर भी कई लोग इस बारे में बात कर रहे है की पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती सीबीआई के साथ सहयोग नहीं कर रही थीं और रिया की इस ही बात पर नाराज होकर आईपीएस अधिकारी नुपुर शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया वैसे इस अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ख़ुशी मनाने लगे और कुछ तो लिखने लगे सुनकर उनका दिल खुश हो गया।
BIG BREAKING💥💥
RHEA GOT SLAPPED BY CBI FROM NOT
CO OPERATING.. MOST AWAITED
&@BeingSalmanKhan has been Fired from Big Boss 2020 as per most credible sources. #RheaDualFaceExposed#RheaDualFaceExposed pic.twitter.com/LIEbpb6XHN— AJ4’SSR (@AJ_luv_Dev1) August 28, 2020
लेकिन सोशल मीडिया पर फैल रही ये बात बिलकुल सच नहीं है ना ही सीबीआई के किसी अफसर ने और न ही रिया चक्रवर्ती ने इस बारे में मीडिया को इस बारे में बताया है कुछ लोग अपने दिल से ही इस बात की अफवाह उड़ा रहे हैं पर ये खबर सच है की सीबीआई की टीम रिया के साथ कड़ाई पूछताछ कर रही है।
इस समय रिया ने सीबीआई के दो सवालों ने उलझन में डाल दिया है पर हैरानी की बात ये है की उन सवालो का जवाब खुद रिया भी ठीक दे नहीं दे पा रही है कुछ ही दिनों पहले रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था पर टीम रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थी इस वजह से शनिवार को एक बार फिर उनसे पूछताछ की गई।
ऐसा माना जा रहा है की इस पूछताछ में सभी अहम सवाल जैसे की उनका सुशांत सिंह से किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था और वह क्यों घर छोड़कर चली गई और वो इन अहम सवालों का जवाब वह नहीं दे पा रही है ऐसा माना जा रहा है की वो इन सवालों का गोलमोल जवाब दे रही हैं जिससे सीबीआई बिलकुल संतुष्ट नहीं है।