पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो की इस वक़्त आईपीएल के 2023 सीजन की तैयारी कर रहे है उन्होंने 16वें सीज़न से पहले अभ्यास करना शुरु कर दिया है. धोनी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. धोनी इस साल आईपीएल को जितने की पूरी कोशिश में लगे हुआ है वही इस बिच धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसको देख कर धोनी के फैंस को बहुत ही ज़्यदा हैरानी भी हो रही है।
MS Dhoni with a fan in Ranchi. pic.twitter.com/gsTVbryMbN
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 20, 2023
आपको बता दे की जैसे ही धोनी का यह नया लुक सोशल मीडिया पर सामने आता है फैंस उनको देख कर बहुत ही ज़्यदा हैरान हो जाते है धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रैक्टिस कर रहे है. इसके साथ ही उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. धोनी का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अब इस वीडियो को देख कर फैंस यह बोल रहे है की शेर अब बूढ़ा हो रहा है।
Thala MS Dhoni started his practice session for IPL 2023! #Dhoni #CSK pic.twitter.com/rBCWvY8EbI
— WhistlePodu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) January 20, 2023
हालाँकि धोनी की उम्र अभी तक सिर्फ 41 साल ही है मगर उन्होंने यह लुक रखा है जिसकी वजह से उनकी उम्र काफी ज़्यदा लग रही है आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतने में कामयाब रही थी. इसके अलावा टीम की कैप्टंसी को लेकर भी काफी बवाल हुआ था. शुरुआती मैचों में रविंद्र जड़ेजा टीम के कप्तान रहे थे, जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जिसके बाद में इस साल धोनी पूरी कोशिश कर रहे है की आईपीएल का ख़िताब इस साल वो ही हासिल करे हालाँकि अभी तक आईपीएल की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है मगर ऐसा कहा जा रहा है की आईपीएल मार्च के आखिर में शुरू हो जायेगा।