मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जो की अपने घर की सबसे लाड़ली बेटी रही है ईशा को हर कोई बहुत प्यार करता है धीरूभाई अंबानी भी अपनी पोती से बहुत ही ज़्यदा प्यार करते थे धीरूभाई अंबानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह बहुत कम ही अपने पोते-पोतियों के साथ समय बिता सके थे, लेकिन उनकी यादों को आज भी उनकी फैमिली ने संजोकर रखा है एक ख़ास बात यह भी है की पोती का चेहरा देखे बिना वो सुबह चाय तक नहीं पीते थे
बता दे की इस बात की जानकरी हमको खुद ईशा अंबानी ने दी है 2018 में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो सामने आया था जिसमे बानी और आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। इसमें कोकिलाबेन ने ईशा अंबानी के बचपन से जुड़ा एक किस्सा बताया था कोकिलाबेन ने कहा ईशा जब 6 महीने की थी, तो इसके दादा धीरूभाई अंबानी अपनी पोती का चेहरा देखे बिना कभी दिन की शुरुआत नहीं करते थे। यहां तक कि वो ईशा का चेहरा देखे बिना चाय तक नहीं पीते थे।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने जुड़वा बच्चों आकाश अंबानी व ईशा अंबानी के आगमन के साथ पैरेंटहुड को स्वीकार किया था, जिनका जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी दादा-दादी बनने से नई भूमिका निभाने के लिए बहुत खुश थे बता दें कि 2008 में महज 16 साल की उम्र में ईशा पहली बार तब सुर्खियों में आई थीं, जब फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, रईस वारिसों की सूची में उनका नाम दूसरे नंबर पर था ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को पीरामल ग्रुप के अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी की है और अभी 2 महीनो पहले ही उन्होंने दो जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है।