जब Dharmendra की हेमा मालिनी से दूसरी शादी पर फूटा था पहली पत्नी का गुस्सा,कह दी थी इतनी चौंकाने वाली बात

बॉलीवुड दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जिनको बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ भी कहा जाता है जिन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मो में काम किया है और साथ में उनका नाम बहुत ही ज़्यदा मशहूर भी है बता दे की धर्मेंद्र की फिल्मे जितने मशहूर होती है उससे कही ज़्यदा उनकी निजी ज़िन्दगी भी बहुत ही ज़्यदा सुर्खियों में रही थी एक्टर के दो शादियां की है एक्टर की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी जिसके बाद मेकी उनके घर में दो बेटों सनी,बॉबी और दो बेटियों विजेता और अजीता का जन्म हुआ था।

आपको बता दे की 4 बच्चो के पिता होने के बाद में भी धर्मेंद्र को एक बार फिर से प्यार हो जाता है उनकी ज़िन्दगी में एक्ट्रेस हेमा मालिनी आ जाती है और फिर उन दोनों की शादी हो जाती है जिसके बाद में काफी विवाद भी हुए थे उनकी ज़िन्दगी में क्यों की दूसरी शादी से पहले धर्मेंद्र ने पहली वाइफ प्रकाश कौर को तलाक नहीं हुआ था और अभी तक उन दोनों का तलाक नहीं हुआ एक्टर ने धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी की थी एक्टर की दूसरी शादी के बाद में बहुत दिक्कत हुई थी एक्टर की पहली वाइफ प्रकाश कौर को इस घटना से गहरा धक्का लगा था।

प्रकाश ने एक इंटरव्यू में कहा प्रकाश कौर ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भले ही धरम जी ने हेमा मालिनी से शादी कर ली है, पर उनका उनमें भरोसा कम नहीं हुआ है। धरम जी उनका पहला और आखिरी प्यार हैं। प्रकाश कौर ने कहा था कि धरम जी उनके बच्चों के पिता हैं और उन्हें इस वक्त उनकी जरूरत है बच्चों के पिता होने के नाते वह उनकी दिल से इज्जत करती हैं। धरम जी चाहे कितने भी दूर रहें, पर वह इतना जानती हैं कि जब भी उन्हें उनकी जरूरत होगी, वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।