बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपने फार्महाउस पर काफी एन्जॉय कर रहे है आपको बता दे की उनका फार्महाउस मुंबई के पास लोनावाला में स्थित हैं और इस समय वो एक एक्टर की तरह नहीं बल्कि एक किसान की जिंदगी जी रहे हैं आपको बता दे की फॉर्महाउस में उनके पास ढेर सारी गाय और भैंसे हैं।साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है।
आपको बता दे की धर्मेंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमे उनके आंगन में मोरनी नजर आ रही है आपको बता दे की इस वीडियो में बारिश भी हो रही है और बहुत ही खूबसूरत मौसम हो रहा है और ऐसे में उनके आंगन में मोरनी की एंट्री ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का दिल ही जीत लिया है वैसे कुछ ही दिनों पहले पीएम मोदी भी भी मोरों के साथ नजर आए थे।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वो लिखते है “क्या संयोग है…कल मोदीजी के आंगन में मोर नाचते देखा, आज मेरे आंगन में.. जंग से इक मोरनी चली आई…वीडियो भी नहीं ले पाया…उड़ गई…हम इंतजार करेंगे” उनके फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है और अपने रिएक्शन दे रहे है एक यूजर ने लिखा “वीडियो तो लिया है आपने सरजी…बहुत बढ़िया…दिल खुश हो गया”
उनके इस फार्म हाउस पर अक्सर उनका परिवार आता रहता है उनके दोनों बेटे बॉबी और सनी देओल अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंचे हैं नए साल का जश्न भी देओल परिवार लोनावला फार्महाऊस पर मनाता हैं साथ ही उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी कई बार अपने पाती धर्मेन्द्र के फार्म हाऊस पर नजर आती है।
View this post on Instagram
धर्मेंदर के अनुसार उन्हें अपने फार्म हाउस पर काफी सुकून मिलता है। वो कहते है “मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल उगाते हैं। फार्म हाउस पर मेरी कुछ भैंसें भी हैं।”