बॉलीवुड धर्मेंद्र जिन्होंने एक समय बॉलीवुड पर राज किया था आपको बता दे की धर्मेंद्र जी अपने समय के सबसे हैंडसम एक्टर माने जाते थे वैसे अब वो इन सभी चीजों से दूर अपनी ज़िन्दगी एक आम किसान की तरह जी रहे है जी हाँ धर्मेन्द्र जी लंबे समय से अपने फॉर्म हाउस पर एक शानदार और सुकून भरी जिंदगी जी रहे है जिनकी कई फोटो वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।
कुछ ही समय पहले धर्मेन्द्र जी ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमे वो गाय-भैंसों को चराते हुए नजर आ रहे हैं कार में बैठे धर्मेन्द्र अपने फते खेत में घूम रहे थे वही उनके आस-पास दर्जनों गाय-भैंसें चारा खाती हुई देखीं जा सकती है लोगो को उनकी ये वीडियो काफी पसंद आ रही है।
इसको ले कर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है अपने ट्वीट में वो कहते है ”दोस्तों, प्यार ही प्यार मिलता है बे-जबान इन साथियों से, अच्छी घास दावत है, जहां दिख जाए वहीं ले जाता हूं अपने इन साथियों को” अपनी इस वीडियो में धर्म जी कहते है की गाय-भैंसे चरा रहा हूं. अच्छा खेत है।
लॉक डाउन के दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमे उनके फॉर्म हॉउस पर आए मोर को दाना खिलाते हुए नज़र आए थे वही मोर के जोड़े को धर्मेंद्र अपने हाथों में रखकर दाना खिलाते हुए देखे गए थे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ”बंदे कर ले गुनाहों से तौबा वरना…सजा कोरोना से भी बड़ी दे देगा वो….दर्द…तेरी मर्जी आज की…मेरी जुबान से.”