अपने समय के दो सबसे बड़े सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी जो की शादी के इतने सालो बाद भी एक दूसरे से काफी पीरा करते हे हेमा जी ने ये जानकर भी के धर्मेंद्र पहले से शादी शुदा है उन्होंने उनसे शादी करने के लिए हां कर दिया था।धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अपनी दो बेटियाँ हैं तो वही धर्मेंद्र जी को अपनी पहली पत्नी से सनी देओल और बॉबी देओल हुए है।
वैसे आज हम आपको बेटी आहना देओल के प्यार के बारे में बताने वाले है वैसे बता दे की आहना धर्मेंद्र हेमा जी की सबसे लाडली बेटी हैं।अपने कॉलेज के दिनों में आहना एक लडके से बहुत प्यार करती थी और वो लड़की कोई और नहीं आज बॉलीवुड के एक बहुत ही बड़ा स्टार बन चूका है।
आपको बता दे की आहना अपने कॉलेज के दिनों में एक्टर रणवीर सिंह को बहुत पसंद करती थी और उन्हें रणवीर से प्यार हो गया था वैसे रणवीर और आहना ने एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट भी किया था पर बाद में रणवीर ने बॉलीवुड में आने का फैसला किया उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई छोटे छोटे रोले मिले थे।
रणवीर कोई एक बड़े स्टार बनने के दौरान काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा था पर बाद में उनकी किस्मत चमकी और उन्हें फिल्मों में बड़े रोल भी मिलने लगे।उनकी फिल्म बाजीराव मस्तानी और राम लीला के बाद रणवीर सिंह ने आहना देओल से काफी दुरी बना ली थी और कुछ ही समय बाद दोनों अलग हो गए बाद में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से शादी कर ली।आहना ने भी अपनी ज़िन्दगी में में आगे बढ़ने की कोशिश की और उन्होंने वैभव वोहरा से शादि करने का फैसला किया है।