संत के रोल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को धर्मेंद्र ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जो की बहुत ही जल्दी वेब सीरीज ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड में नजर आने वाले है बता दे की इस वेब शो का उन्होंने अपना फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो की काफी वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उनको काफी ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पद रहा है आइये जानते है की ऐसा क्या हुआ है जिसकी वजह से उनको इतना ज़्यदा ट्रोल किया जा रहा है।

आपको बता दे की वेब सीरीज में धर्मेंद्र सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का रोल अदा करने वाले हैं. फोटो में धर्मेंद्र बढ़ी हुई दाढ़ी, सिर पर पगड़ी,ब्लैक शॉल और चोगा पहने हुआ नजर आ रहे है बुधवार को धर्मेंद्र ने अपनी अपकमिंग वेब शो का फर्स्ट लुक शेयर करते हुआ अक्क बहुत ही ज़्यदा ख़ास कैप्शन भी लिखा है उन्होंने लिखा दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती. एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं. एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार. आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है ”

अब उनके इस कैप्शन की वजह से उनको ट्रोल किया जा रहा है एक यूजर ने लिखा, ‘यह एक स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह बर्ताव क्यों कर रहे हैं?’ यूजर के इस ट्वीट को देख धर्मेंद्र खुद को रोक नहीं पाए और जवाब दिया, ‘वैष्णव, जिंदगी एक बहुत ही खूबसूरत स्ट्रगल है। तुम, मैं और हर कोई स्ट्रगल ही कर रहा है। आराम करने का मतलब तुम्हारे प्यार सपनों का अंत है। तुम्हारी खूबसूरत जर्नी का अंत है।’प्यार फैलाते रहिए सर. आप ना जानें कितने लोगों के रोल मॉडल हैं. ”धर्मेंद्र के इस जवाब से यूजर ने तो चुप्पी साध ली है।