धर्मेंद्र और हेमा मालिनी फिर बने नाना-नानी, बेटी अहाना देओल ने दिया जड़वा बच्चों का जन्म- देखें Post

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपने समय के दो बड़े स्टार्स है आपको बता दे की उनकी बेटी अहाना देओल जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिनका नाम उन्होंने क्रमश: अस्त्रिया और आदिया रखे हैं और एक बार फिर धर्मेंद्र और हेमा नाना-नानी बन चुके है।हाल ही में अहाना देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी की है जिसमे उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।

अपनी पोस्ट में वो लिखती है “हमें अपनी जुड़वा बेटियों अस्त्रिया और आदिया के आगमन की खबर देते देते हुए बहुत खुशी हो रही है. 26 नवंबर 2020. प्राउड पैरेंट्स अहाना और वैभव. एक्साइटेड ब्रदर डैरियन वोहरा. फूले नहीं समा रहे दादी-दादा पुष्पा और विपिन वोहरा, नानी-नाना हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood In Armenia 🇦🇲 (@bollywoodinarmenia)

इस जानकरी के मिलने के बाद फैंस धर्मेंद्र और हेमा के साथ साथ अहाना देओल और उनके परिवार को बधाई दे रहे है।बताते चले की अहाना देओल ने वैभव वोहरा के साथ 2 फरवरी 2014 को शादी की थी जिक्स बाद साल 2015 में उन्होंने अपनी पहली बेटे को जन्म दिया था।

 

अहाना के बेटे का नाम दारेन वोहरा है अहाना देओल ने अपनी फॅमिली के दूसरे लोगो की तरह बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाया था पर वो एक बार के लिए ऋतिक रोशन और ऐशवर्या राय की फिल्म ‘गुजारिश’ में संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी है।